₹2000 के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, मार्केट में अभी भी हैं इतने नोट, आपके पास भी है तो जान लें कैसे होगा वापस?
RBI 2000 Rs Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं.
RBI 2000 Rs Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को कहा कि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं. RBI ने बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी. इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं.
बैंक ने कहा, "इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं."
अभी भी बदले जा सकते हैं नोट?
हालांकि, 2000 रुपये का नोट वैध है. लोग देशभर में RBI के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं. जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आरबीआई द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे.
7 अक्टूबर तक बदल सकते हैं नोट
आरबीआई के मुताबिक नोट वापस करने की घोषणा के वक्त प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये था. अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं. 2000 रुपए के नोट को 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था. बाद में समय सीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी थी.
कहां बदल सकते हैं 2000 रुपए का नोट
देश के किसी भी डाकघर या आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट आप भेज सकते हैं, जिसका मूल्य आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. बैंक नोट जमा/एक्सचेंज करने वाले 19 आरबीआई ऑफिस- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.
09:23 PM IST