होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » RBI Monetary Policy Highlights: गवर्नर शक्तिकांत दास की स्पीच से निकली पॉजिटिव और निगेटिव खबर, पढ़ें डीटेल
RBI Monetary Policy Highlights: गवर्नर शक्तिकांत दास की स्पीच से निकली पॉजिटिव और निगेटिव खबर, पढ़ें डीटेल
RBI Monetary Policy Highlights: गवर्नर ने अपनी स्पीच में अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम के पक्ष में कई सकारात्मक बातें कहीं. जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी पॉजिटिव आंकड़े पेश किए गए. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी रहीं.
RBI Monetary Policy Highlights: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने गुरुवार को नीतिगत ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. लगातार दूसरी बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में फैसला दिया है. गवर्नर ने अपनी स्पीच में अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सिस्टम के पक्ष में कई सकारात्मक बातें कहीं. जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी पॉजिटिव आंकड़े पेश किए गए. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी रहीं. आइए देखते हैं-
आरबीआई गवर्नर के भाषण की पॉजिटिव बातें
- ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है.
- FY24 में पहली तिमाही और दूसरी तिमाही में जीडीपी अनुमान बढ़ाया गया है.
- FY24 में महंगाई अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी रखा गया है.
- FY24 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.
- FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8% से बढ़कर 8% संभव है.
- 2,000 रुपये के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
गवर्नर के भाषण में निगेटिव बातें क्या रहीं?
- FY24 में महंगाई दर 4% के ऊपर रहने का अनुमान
- FY24 की दूसरी तिमाही में रिटेल महंगाई 5.2 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी रह सकती है.
- FY24 की तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ नीचे आ सकती है. आरबीआई गवर्नर ने अपनी स्पीच में दोनों तिमाहियों के लिए जीडीपी का अनुमान घटा दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Jun 08, 2023
11:25 AM IST
11:25 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़