RBI की बड़ी कार्रवाई, एक प्राइवेट और एक सरकारी बैंक पर लगाया भारी जुर्माना, जानिए क्यों
RBI: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, RBL बैंक पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
(File Image)
(File Image)
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) पर जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि डेट और एडवांस – सांविधिक और अन्य प्रतिबंध’ से संबंधित उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
प्राइवेट बैंक पर 64 लाख रुपये का जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने एक अन्य आदेश में कहा कि निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक लिमिटेड (RBL Bank) पर (निजी क्षेत्र के बैंकों में शेयरों के अधिग्रहण या वोटिंग अधिकार के लिए पूर्व अनुमोदन) दिशानिर्देश, 2015 का अनुपालन न करने पर 64 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- मशीन बैंक खोलकर करें कमाई, सरकार दे रही ₹10 लाख
बजाज फाइनेंस पर भी एक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केंद्रीय बैंक ने एक अन्य प्रेस रिलीज में कहा कि ‘NBFC में धोखाधड़ी की निगरानी से जुड़े निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) पर 8.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इस को-ऑपरेटिव बैंक का विलय को मंजूरी
इस बीच, केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि उसने अहमदाबाद स्थित द सुविकास पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का ‘द कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’, अहमदाबाद में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है. यह योजना 16 अक्टूबर से लागू होगी. सुविकास पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखाएं 16 अक्टूबर से कालूपुर कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी.
09:32 PM IST