होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » RBI MPC Announcements: FY24 में महंगाई दर 5.3% रहने का अनुमान, 6.4% रह सकती है रियल जीडीपी ग्रोथ
RBI MPC Announcements: FY24 में महंगाई दर 5.3% रहने का अनुमान, 6.4% रह सकती है रियल जीडीपी ग्रोथ
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि FY24 में महंगाई दर 5.3% के ऊपर रहने का अनुमान है. वहीं, रियल जीडीपी ग्रोथ 6.4% पर रह सकती है.
RBI MPC Announcements: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों (RBI MPC) की घोषणा कर दी है. तीन दिनों की मीटिंग में समिति के छह सदस्यों में से 4 ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करने पर सहमति जताई है. यह लगातार छठी बार है जब नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ रेपो रेट बढ़कर 6.5% हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि FY24 में महंगाई दर 5.3% के ऊपर रहने का अनुमान है. वहीं, रियल जीडीपी ग्रोथ 6.4% पर रह सकती है. मार्च 2023, के लिए जीडीपी ग्रोथ बढ़ाकर 7% किया है, वहीं, अगले वित्त वर्ष के लिए आंकड़ा घटाया है और 6.4% पर किया है. गवर्नर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत ने जो भी चुनौतियां आई हैं, उन्हें हैंडल किया है.
महंगाई और इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर आरबीआई का अनुमान
- FY23 की चौथी तिमाही में औसत महंगाई 5.6% संभव
- FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई 5.9% से घटकर 5.6% संभव
- रबी की अच्छी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार संभव
- FY23 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान
- FY23 में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% संभव
- FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% संभव
- FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8% संभव
- FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8% किया
- FY24 की Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 5.9% से बढ़ाकर 6.2% किया
- FY23 में महंगाई दर 6.5% संभव
- FY24 में महंगाई दर 5.3% रहने का अनुमान
- FY24 की Q4 में महंगाई दर 5.6% रहने का अनुमान
- FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% संभव
Current Policy Rates
- पॉलिसी रेपो रेट (Policy Repo Rate): 6.25%
- स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी रेट (Standing Deposit Facility Rate): 6.00%
- मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (Marginal Standing Facility Rate): 6.50%
- बैंक रेट (Bank Rate): 6.50%
- फिक्स्ड रिवर्स रेपो रेट (Fixed Reverse Repo Rate): 3.35%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Feb 08, 2023
12:00 PM IST
12:00 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़