GDP ग्रोथ को लेकर रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगाया ये अनुमान, मजबूत मानसून का मिलेगा फायदा
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि FY25 की पहली तिमाही में इंडियन इकोनॉमी के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3 फीसदी रह सकता है. इस साल मानसून सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है.
RBI Governor on GDP: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जताई है कि पिछले वित्त वर्ष की मजबूत विकास दर चालू वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में भी मजबूत विकास दर जारी रहेगी. इसे अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद से बल मिलेगा.
Q1 के लिए ग्रोथ का पुराना अनुमान 7.2%
दास ने एक मीडिया कार्यक्रम में कहा, "हमें इस बात को लेकर काफी उम्मीद है कि हमने इस साल की पहली तिमाही के लिए जो अनुमान लगाया है -- 7.2 फीसदी का, हम उससे आगे 7.3 फीसदी पर चले जाएंगे." दास ने यह भी कहा कि निजी खपत में सुधार हो रहा है. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कृषि क्षेत्र में मजबूत वृद्धि के कारण ग्रामीण मांग में सुधार हो रहा है.
सामान्य से अधिक मानसून की उम्मीद
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बार सामान्य से अधिक मानसून का अनुमान लगाया है, जिसके चलते खरीफ उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है. आरबीआई ने 7 जून को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी का अनुमान पहले के अनुमान 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया था.
FY25 की पहली तिमाही का ग्रोथ रेट 7.3% रह सकता है
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी और अंतिम तिमाही में 7.2 फीसदी रहने की संभावना है. हाल ही में जो जीडीपी का डेटा शेयर किया गया उसके मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में विकास दर 7.8% रही. FY24 में अर्थव्यवस्था के लिए ग्रोथ रेट 8.2% रहा.
05:35 PM IST