चुनावी नतीजों के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी पर मुहर संभव
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आज योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी पर भी आज मुहर लग सकती है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज मंगलवार को होने जा रही है. ये बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. माना जा रहा है कि चुनाव के बाद होने वाली इस बैठक में काफी अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. कई योजनाएं जिन पर आचार संहिता की वजह से रोक लगी हुई थी, आज उन पर मुहर लग सकती है.
इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में कम सीटें क्यों मिलीं, इस पर भी समीक्षा होगी. आज यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पॉलिसी पर मुहर संभव है. इसके अलावा आज की बैठक में कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. इनमें औद्योगिक विकास, आईटी, नगर विकास, गृह विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि और चिकित्सा विभाग के प्रस्ताव आदि शामिल हैं.
इन मुद्दों पर भी चर्चा
लखनऊ के लोकभवन में यूपी कैबिनेट की इस बैठक में कानपुर आईआईटी में मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना के लिए 50 करोड़ के अंशदान का प्रस्ताव भी आज पास हो सकता हैं. वहीं यूपी में धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा यूपी में बीजेपी को होने वाले नुकसान के साथ-साथ 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के रोडमैप पर भी तैयारी हो सकती है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में ही लगा है. यहां 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी कुल 33 सीटों पर ही सिमट गई. जबकि समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलींऋ
09:09 AM IST