कर्ज लेना होगा और महंगा, RBI MPC के मिनट्स से मिले संकेत- EMI का बोझ आगे भी बढ़ेगा
RBI MPC Minutes: RBI Minutes के मुताबिक, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आने वाले समय में अभी और ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. यहां जानिए क्या आपकी EMI भी बढ़ सकती है.
RBI MPC Minutes: अगर आने वाले समय में आप महंगी EMI और लोन में राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं तो पहले ये खबर जान लें. अगले कुछ समय तक लोगों को महंगी EMI और ज्यादा ब्याज दरों में राहत देखने को नहीं मिलेगी. ऐसा रिजर्व बैंक (RBI) के मिनट्स में संकेत दिए गए हैं. बता दें कि बुधवार को हाल ही में RBI की MPC बैठक हुई थी, इस दौरान पैनल के पांचों सदस्यों के बीच क्या बातचीत हुई, इसको डीटेल में लिखा जाता है और बाद में उसे रिलीज किया जाता है. इसे ही RBI Minutes कहा जाता है. RBI Minutes के मुताबिक, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आने वाले समय में अभी और ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों पर रोक लगाने का असर काफी खतरनाक हो सकता है.
EMI में देने होंगे और ज्यादा पैसे
दिसंबर की शुरुआत में आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, जिसके बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी पर पहुंच गई. बता दें कि पिछले 4 सत्र में RBI ने रेपो रेट में 190 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. लेकिन ताजा अपडेट ये है कि आने वाले समय में EMI और भी ज्यादा महंगी हो सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को काबू करने के लिए अभी और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कहना है कि अभी दरें बढ़ाने पर लगाई रोक तो ये और महंगा पड़ सकता है.
RBI Minutes की ये हैं मुख्य बातें
आरबीआई मिनट्स के मुताबिक, पैनल में शामिल गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी एक्शन में प्रीमैच्योर रुकावट लाना महंगा पड़ सकता है. बता दें कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी 5-7 दिसंबर के बीच हुई थी.
FY23 के लिए आरबीआई ने महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी रखा गया है. हालांकि आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) का कहना है कि अभी भी देश में महंगाई चिंता का विषय है और अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
महंगाई अभी भी चिंता का विषय- RBI
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई अभी भी देश में चिंता का विषय बना हुआ है. महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार. उन्होंने बताया कि अगले 4 महीने तक महंगाई दर 4% के ऊपर रहने की संभावना है.
09:10 AM IST