PM Modi Ministry: गुजरात, यूपी से मध्य प्रदेश तक, जानिए किस राज्य से कितने बन रहे हैं मोदी 3.0 में मंत्री
PM Narendra Modi 3.0 Ministry: पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रीपरिषद के साथ शाम 07.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानिए किस राज्य से किन चेहरों को मिला तीसरी मोदी सरकार में मौका.
PM Narendra Modi 3.0 Ministry: पीएम नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड तीसरी बार अपने मंत्रीपरिषद के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संभावित मंत्रीमंडल के साथ चाय पर चर्चा की है. चाय पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों को अगले 100 दिन के एजेंडे पर फोकस करने के लिए कहा है. पीएम मोदी की बैठक की वीडियो सामने आने के बाद उनके संभावित मंत्रीमंडल की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. मोदी 3.0 के मंत्रीमंडल में हर राज्य को साधा किया गया है. जानिए किस राज्य से किस नेता क मिली कैबिनेट में जगह.
PM Narendra Modi 3.0 Ministry, UP, Bihar Ministers: यूपी और बिहार से इन चेहरो को मिली जगह
भारतीय जनता पार्टी की यूपी में सीटें 63 से घटकर 33 हो गई है. उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी ने नौ नेताओं को जगह दी है. इनमें हरदीप सिंह पुरी (राज्यसभा), राजनाथ सिंह (लखनऊ), जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, बी.एल.वर्मा, अनुप्रिया पटेल (अपना दल) , कमलेश पासवान और एस.पी सिंह बघेल हैं. वहीं, बिहार से आठ चेहरों को शामिल किया है. इसमें चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, नित्यानंद रायद, राज भूषण, सतीश दुबे शामिल हैं.
PM Narendra Modi 3.0 Ministry: गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक से पांच मंत्री
तीसरी मोदी सरकार में महाराष्ट्र और गुजरात से पांच-पांच मंत्री बनाए गए हैं. इसमें पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, प्रताप राव जाधव, रक्षा खडसे और राम दास अठावले शामिल हैं. गुजरात से पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर (राज्यसभा), मनसुख मानडविया, सी.आर.पाटिल, निमू बेन बंभनिया मंत्रीमंडल में होंगे. कर्नाटक से निर्मला सीतारमण (राज्यसभा), एच.डी. कुमारास्वामी, प्रहलाद जोशी, शोभा कंदलाजे, वी सोमन्ना मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.
PM Narendra Modi 3.0 Ministry: राजस्थान, मध्य प्रदेश से इन चेहरों को मिली मंत्रीमंडल में जगह
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव और भगीरथ चौधरी मोदी सरकार में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर मोदी सरकार में मंत्री होंगे. ओडिशा से तीन चेहरे अश्विनी वैष्णव (राज्यसभा), धर्मेंद्र प्रधान और जुअल ओराम मोदी 3.0 का हिस्सा होंगे. आंध्र प्रदेश से डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासनी, राम मोहन नायडू किंजारापू, श्रीनिवास वर्मा और पश्चिम बंगाल से शांतनु ठाकुर और सुकांता मजूमदार मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.
PM Narendra Modi 3.0 Ministry: हरियाणा से मनोहरलाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश से जे.पी.नड्डा मंत्रीमंडल में होंगे शामिल
हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, तेलंगाना से जी.किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार, हिमाचल प्रदेश से भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होंगे. गोवा से श्रीपद नायक, जम्मू कश्मीर से जीतेंद्र सिंह, अरुणाचल प्रदेश से किरण रिजिजू, केरल से सुरेश गोपी, तमिलनाडु से एल.मुर्गन, झारखंड से चंद्रशेखर चौधरी और अन्नापूर्णा देवी तीसरी मोदी सरकार में मंत्री होंगे. पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू, असम से सर्वानंद सोनोवाल, पबित्रा मारुंगेरिटा, उत्तराखंड से अजय टम्टा और दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा पीएम मोदी की सरकार में मंत्री बनेंगे.
04:23 PM IST