Modi 3.0 में कितनी मिली सहयोगियों दल को जगह, जानिए किस पार्टी की झोली में आए कितने मंत्रालय
PM Narendra Modi 3.0 NDA Allies Ministries: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ कुल 71 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है. जानिए किस सहयोगी के खाते में आए कितने मंत्रालय.
PM Narendra Modi 3.0 NDA Allies Ministries: पीएम नरेंद्र मोदी और उनके साथ कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ली है. नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी 3.0 में इस बार भी सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के नेता है. हालांकि, पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में सहयोगियों को भी जगह दी है. नए मंत्रिमंडल में 11 एनडीए सहयोगी दलों से मंत्री बनाए गए हैं भाजपा के बाद एनडीए में सबसे बड़ी पार्टियां टीडीपी (16 सीटें) और जेडीयू (12 सीटें) हैं.
PM Narendra Modi 3.0 NDA Allies Ministries: कैबिनेट में 25 मंत्रालय भाजपा और सहयोगियों को मिले पांच मंत्रालय
पीएम मोदी के कैबिनेट में 25 मंत्रालय भाजपा को और पांच मंत्री सहयोगियों को दिया गया है. जेडीयू और टीडीपी को कैबिनेट में एक-एक मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट में एलजीपी को एक, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को एक, जेडीएस को एक पद मिला है. स्वतंत्र प्रभार में शिवसेना (शिंदे गुट), आरएलडी को एक-एक पद मिला है. राज्यमंत्री में रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), टीडीपी को एक, जेडीयू को एक और अपना दल (सोनेवाल) को पद मिला है.
PM Narendra Modi 3.0 NDA Allies Ministries: सहयोगी दल से दो नेता बने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
भाजपा की सहयोगी पार्टी के जिन चेहरों को मोदी कैबिनेट में जगह मिली, वह हैं- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जेडीयू), जीतन राम मांझी (HAM), चिराग पासवान (LJP), के राममोहन नायडू (टीडीपी), एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) शामिल थे. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में प्रतापराव जाधव (शिवसेना) और जयंत चौधरी (आरएलडी) सहयोगी दलों से चेहरा है. रामदास आठवले (आरपीआईए), रामनाथ ठाकुर (जडीयू), डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी), अनुप्रिया पटेल (अपना दल-एस) सहयोगी दल से राज्यमंत्री हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मोदी 3.0 में 43 ऐसे सांसद मंत्री बने हैं, जो संसद में तीन या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं. इसके साथ ही 39 ऐसे मंत्री बनाए गए हैं, जो पहले भी भारत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. मंत्रिमंडल में कई पूर्व मुख्यमंत्री, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके सदस्य और 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके सदस्यों को भी सांसद चुने जाने के बाद जगह दी गई है.
06:00 AM IST