Nayab Singh Saini बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया फैसला
Haryana New CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में सियासी उठा पटक के बाद नायाब सिंह को प्रदेश का नया सीएम चुना गया है. नायाब सिंह सैनी भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
Haryana New CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में सियासी उठा पटक के बीच नायाब सिंह सैनी को प्रदेश का नया सीएम चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक में नायाब सिंह सैनी को विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया. नायाब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार सुबह सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन भी टूट गया था.
Haryana New CM Nayab Singh Saini: अनिल विज हुए नाराज, विधायक दल की बैठक से निकले बाहर
विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी विधायक ने कृष्ण लाल मिद्धा ने कहा है, 'नायाब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे. सभी विधायक राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.' सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक से हरियाणा पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बहार निकल गए. बीजेपी सांसद संजय भाटिया भी विज के साथ उन्हें मनाने निकले थे. संजय भाटिया वापिस हरियाणा निवास पहुंचे लेकिन उनके साथ विज नही आए. सूत्रों के मुताबिक विज नाराज होकर बैठक से गए हैं.
Haryana New CM Nayab Singh Saini: 1996 में संगठन से जुड़े, 2014 में पहली बार बने विधायक
नायाब सिंह सैनी ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वह साल 1996 से बीजेपी के संगठन से जुड़े हुए हैं. 2002 में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अंबाला के जिला महामंत्री रहे थे. साल 2005 में वह भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रहे थे. साल 2009 में वह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री रहे थे. नायाब सिंह सैनी ने साल 2010 में पहला चुनाव नारायण गढ़ से चुनाव लड़ा लेकिन, उन्हें हार मिली. साल 2014 में इसी क्षेत्र से विधायक बने थे. साल 2015 में वह मनोहर लाल खट्टर की सरकार में राज्यमंत्री रहे थे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
नायाब सिंह सैनी ने साल 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल सिंह को 3.85 लाख वोट से हराया था. नायाब सिंह सैनी ने चौधरी चरण सिंह मेरठ यूनिवर्सिटी से बी.ए.एल.एल.बी की डिग्री ली है.
02:29 PM IST