सरकार की नई स्कीम, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपये, जानिए किसे मिलेगा फायदा
MP Jeevan Janani Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (CM Jeevan Janani Yojana) शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 4,000 रुपये जमा किए जाएंगे.
स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाया जाएगा बेहतर. (Image- Canva)
स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाया जाएगा बेहतर. (Image- Canva)
MP Jeevan Janani Yojana: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बाद एक और बड़ी योजना का ऐलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (CM Jeevan Janani Yojana) शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 4,000 रुपये जमा किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की.
इन महिलाओं को मिलें 4000 रुपये
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का फायदा गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. गर्भावस्था के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को पति के आयकरदाता न होने पर 4,000 रुपये दिए जाएंगे. दवाओं की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने संभागीय स्तर पर ड्रग वेयर हाउस की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुरैना की गजक और रीवा का सुंदरजा आम बना MP की पहचान, 6 और उत्पादों को मिला GI टैग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणाएं की। pic.twitter.com/DNzmNzr05q
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 6, 2023
स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाया जाएगा बेहतर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियटर की स्थापना होगी. सभी 52 जिलों के जिला अस्पतालों को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे. सभी जिला अस्पतालों में मॉड्यूलर किचन बनाए जाएंगे. इसके लिए 25-25 लाख रुपये आवंटित होंगे. शुरुआत में 5 जिला अस्पतालों में एमआरआई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. बांकी में चरणबद्ध तरीके से काम होगा.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी सूचना! ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की होगी भरपाई, 10 अप्रैल से ऑनलाइन करें अप्लाई, जानें सबकुछ
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इसके पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की घोषणा की थी. इस योजना के लिए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लाडली बहना योजना के जरिए हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. योजना की पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड टीचर ने खेती में पेश की मिसाल, 1 हजार खर्च कर कमा लिया ₹50000, जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:07 PM IST