Modi 3.0: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभाला कार्यभार, आज दोपहर पदभार संभालेंगे शिवराज
आज एस जयशंकर ने विदेश मंत्री और अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. दोपहर तक शिवराज सिंह चौहान भी पदभार संभाल लेंगे. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना कार्यभार नहीं संभालेंगे.
Modi 3.0 कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. मोदी सरकार की नई कैबिनेट में एक बार फिर से अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय मिला है. आज एस जयशंकर ने विदेश मंत्री और अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. आज दोपहर शिवराज सिंह चौहान भी पदभार संभाल लेंगे. हालांकि आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना कार्यभार नहीं संभालेंगे. रक्षा मंत्री आज राज्य सरकार गठन के लिए ओडिशा की यात्रा पर हैं.
रेल मंत्री बोले, रेलवे पर पीएम का बड़ा फोकस
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जब कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो यहां कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है. इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा. प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है. इलेक्ट्रिकिकेशन, नई पटरी सभी एरिया में काम हुए है. पीएम मोदी का रेलवे पर बड़ा फोकस है. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है. कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों और किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं.
VIDEO | Ashwini Vaishnav (@AshwiniVaishnaw) takes charge as Information and Broadcasting Minister.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/d6WxTCODtI
ये बोले विदेश मंत्री
वहीं इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि 'विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक बार फिर से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण प्रदर्शन किया. हमने जी20 की अध्यक्षता की. हमने वैक्सीन मैत्री आपूर्ति सहित कोविड की चुनौतियों का सामना किया. हम ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन कावेरी जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का केंद्र भी रहे. पिछले दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये मंत्रालय बहुत ही जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है. आप इसे हमारी बेहतर पासपोर्ट सेवाओं, विदेशों में भारतीयों को दिए जाने वाले सामुदायिक कल्याण कोष समर्थन के संदर्भ में देख सकते हैं.'
#WATCH दिल्ली: डॉ. एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला। pic.twitter.com/MGh84Y3mwv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
10:01 AM IST