बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का सम्मेलन शुरू, समुद्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
सम्मेलन में प्रमुख बंदरगाहों के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष सत्र बंदरगाहों के लिए इनोवेशन पर केंद्रित था.
समुद्री क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर विचार. (Image- Freepik)
समुद्री क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर विचार. (Image- Freepik)
बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने रविवार को केरल के मुन्नार में अपना चिंतन शिविर शुरू किया. इस सम्मेलन का लक्ष्य समुद्री क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर (Atmanirbhar) बनाने के लिए विचार-विमर्श करना है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार शिविर का उद्घाटन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया.
सोनोवाल ने इस मौके पर समुद्री क्षेत्र और इसके प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए इसके प्रति आम लोगों को शिक्षित और जागरूक करने पर जोर दिया. बयान के अनुसार सम्मेलन में प्रमुख बंदरगाहों के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष सत्र बंदरगाहों के लिए इनोवेशन पर केंद्रित था. एक अन्य सत्र लाइटहाउस पर्यटन और जहाज विनिर्माण के बारे में था.
ये भी पढ़ें- Eicher Motors के शेयर में किया है निवेश? CEO ने Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक पर दी बड़ी जानकारी
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस मौके पर विभिन्न संगठनों के प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए. बयान में कहा गया कि चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रमुख बंदरगाहों द्वारा माल को संभालना, ‘पोर्ट कॉल’ प्रक्रियाओं में सुधार और अनुकूलन, डिजिटलीकरण और मानकीकरण, अंतर्देशीय जलमार्ग और तटीय पोत परिवहन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹2000 के नोट वापस लेने बाद सोने की खरीद के लिए पूछताछ बढ़ी, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने की ये अपील
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:26 PM IST