LokSabha Elections 2024: में दागियों का साया, जानिए पहले चरण में कितनी सीटों पर ताल ठोकेंगे दागी कैंडिडेट्स
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 1618 उम्मीदवारों में से 252 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. जानिए क्या कहती है ये इंटेलिजेंस रिपोर्ट.
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates: ADR लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 102 सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा उनमें से 42 सीट ऐसी हैं जहां पर तीन या इससे अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने अपने विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है. एडीआर ने पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 1625 उम्मीदवारों में से 1618 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया.
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates: 1618 में से 252 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
एडीआर द्वारा किए गए हलफनामों के विश्लेषण के अनुसार 1,618 उम्मीदवारों में से 16 प्रतिशत यानी 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 10 प्रतिशत यानी 161 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. विश्लेषण के मुताबिक सात उम्मीदवारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हैं, जबकि 19 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला है. एडीआ ने घरेलू चुनाव निगरानी के लिए नागरिक समाज समूहों के गठबंधन, ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ के साथ मिलकर प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामों का विश्लेषण किया है.
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates: 41 फीसदी सीटें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र
ADR और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच' के विश्लेषण के मुताबिक 18 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है, और उनमें से एक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप है. संगठन ने बताया कि 35 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर घृणा भाषण देने का आरोप है. इसके मुताबिक सात चरणों के लोकसभा चुनाव में पहले चरण में जिन 102 सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा उनमें से 42 सीट यानी 41 प्रतिशत ‘रेड अलर्ट’ निर्वाचन क्षेत्र हैं.
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates: राजद के सभी चार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडीआर के मुताबिक ‘रेड अलर्ट’निर्वाचन क्षेत्र का अभिप्राय उन सीट से हैं जहां से किस्मत आजमा रहे तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है. विश्लेषण के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा इस चरण के लिए मैदान में उतारे गए सभी चारों उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के 22 उम्मीदवारों में से 13 (59 प्रतिशत), समाजवादी पार्टी के घोषित सात उम्मीदवारों में तीन पर (43 प्रतिशत) दागी है.
ADR LokSabha Election 2024 Criminal Candidates: भाजपा के 28, कांग्रेस के 19 उम्मीदवार दागी
एडीआर के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के घोषित पांच उम्मीदवारों में दो (40 प्रतिशत), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा घोषित 77 उम्मीदवारों में से 28 (36 प्रतिशत), कांग्रेस द्वारा घोषित 56 उम्मीदवारों में से 19 (34 प्रतिशत) पर आपराधिक मामला दर्ज है। इसी प्रकार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की ओर से मैदान में उतारे गए 36 उम्मीदवारों में से 13 (36 प्रतिशत) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा घोषित 86 उम्मीदवारों में से 11 (13 प्रतिशत) दागी हैं.
11:29 PM IST