Exit Polls Results 2024, Lok Sabha Chunav: तीन एग्जिट पोल में NDA 400 पार, पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में हो सकता है बड़ा खेल
Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के मतदान एक जून 2024 को संपन्न हुआ. नतीजे चार जून 2024 को जारी होंगे. इससे पहले हर किसी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी हुई है. जानिए एग्जिट पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स.
10:41 PM IST
- लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान शनिवार को हो गया है
- शनिवार को मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आ गए हैं.
- ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से 400 सीटें मिलने का अनुमान है.
live Updates
Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवां और आखिरी चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है. सातवें चरण में कुल 58 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी भी शामिल थी. मतदान खत्म होने के साथ ही 75 दिनों से चल रहा चुनावी समर भी खत्म हो गया. इसके बाद देश और दुनिया की नजर 4 जून को आने वाले नतीजों पर होगी, जब ये तय होगा कि देश की बागडोर किसके हाथों में होगी. हालांकि, इससे पहले तमाम न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. तीन एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान दिया है. कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की टैली बढ़ रही है. वहीं, इंडी गठबंधन को लगभग 138 सीटें मिलने का अनुमान जाताया जा रहा है.
शाम पांच बजे तक अंतिम चरण में कुल 58 सीटों पर 58.34 फीसदी वोटिंग हुई है. सातवें चरण के मतदान में भी पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा. शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 69.89 फीसदी वोटिंग हुई. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पंजाब की कुल 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में शाम पांच बजे तक 48.86 फीसदी वोटिंग हुई है. झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक के संभावित मतदान प्रतिशत 67.95 रहा है. हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 66.56 फीसदी, ओडिशा में 62.46 फीसदी मतदान हुए हैं. जानिए सातवें चरण के मतदान और एग्जिट पोल से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: भाजपा अपने दम पर ला सकती है 322 से 340 सीटें
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को अकेले 322 से 340 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 60 से 76 सीटें मिल सकती है.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: तीसरे एग्जिट पोल में एनडीए के 400 पार जाने की भविष्यवाणी
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक 543 में एनडीए को 361 से 401 सीटें, इंडी गठबंधन को 131 से 166 सीटें और अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
Uttar Pradesh Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: यूपी में एनडीए को 67 से 72 सीट
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 67 से 72 सीटें आ सकती है. वहीं, इंडी गठबंधन को आठ से 13 सीटें मिल सकती है. भाजपा को 64 से 67 सीटें, अपना दल, आरएलडी और SBSP को 3 से पांच सीट मिल सकती है. समाजवादी पार्टी और टीएमसी को 7 से 9, कांग्रेस को 1-3 और बीएसपी को 0-1 सीट मिल सकती है.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: C Voter Survey में NDA को 353 से 383 सीटें
एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353 से 383 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 से 182 सीटें और अन्य को 04 से 12 सीटें मिल सकती है.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: एक और एग्जिट पोल में NDA 400 पार
News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक 543 सीटों में एनडीए को 400 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें मिलने का ऐलान है.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 358 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 सीटें
Times Now-ETG एग्जिट पोल के मुताबिक 543 लोकसभा सीट पर एनडीए को 358 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 सीटें और अन्य को 33 सीटें मिल सकती है.
Odisha Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: ओडिशा में भाजपा को बड़ा फायदा
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है. ओडिशा की 21 सीटों में भाजपा 18 से 20, कांग्रेस और जेएमएम 0 से 1 और बीजेडी 0-2 सीट जीत सकती है.
Exit Polls Results 2024 Live, Polls of Poll: पोल्स ऑफ पोल में NDA को 369 सीटें
सात एग्जिट पोल के आधार पर पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 369 सीटें, इंडी गठबंधन को 138 सीटें और अन्य को 35 सीटें मिल सकती है.
Telangana Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: तेलंगाना में एनडीए को बड़ा फायदा
News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में एनडीए को 12 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, Axis My India के मुताबिक तेलंगाना में एनडीए को 11 से 12 सीटें और इंडी गठबंधन को चार से छह सीटें मिल सकती है. BRS को 0 से 01 सीटें मिल सकती है.
Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: NDA जीत सकती है 355-370 सीटें, इंडी गठबंधन को 125 से 140 सीट
News 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 355 से 370 सीट मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 125 से 140 सीटें मिल सकती है. अन्य को 42 से 52 सीट मिल सकती है.
West Bengal Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: पश्चिम बंगाल में हो सकता है बड़ा हाल
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल हो सकता है. पश्चिम बंगाल में भाजपा को 26 से 31 सीट मिल सकती है. वहीं, टीएमसी को 11 से 14 सीट हो सकती है. कांग्रेस और वाम गठबंधन को 0 से 2 सीट मिल सकती है.
Odisha, Assam Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: ओडिशा और असम के एग्जिट पोल
News 24 Chanakya के मुताबिक ओडिशा में भाजपा को 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, असम में भाजपा को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: इस एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को बढ़त
News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीट मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 15 सीट मिलने का अनुमान है.
Rajasthan Exit Polls Results 2024 Live: इस एग्जिट पोल में भाजपा को राजस्थान में 21 से 23 सीट
India TV CNX एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 25 में से 21 से 23 सीट मिल सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य में क्लीन स्वीप किया था.
Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर
Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 28 से 32 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 16 से 20 सीटें मिल सकती है. भाजपा को 20 से 22 सीटें मिल सकती है. वहीं, शिवसेना (शिंदे) को 08 से 10 सीटें, एनसीपी (आजीत) 1 से 2 सीटें मिल सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस को 03 से 04 सीट, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9 से 11 सीट और एनसीपी (शरद पवार) को 3 से पांच सीट मिल सकती है.