Budget 2024: आम बजट के साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश का भी बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
J-K Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश के आम बजट के साथ ही 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का भी बजट पेश करने वाली हैं.
J-K Budget 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. इसके बाद वित्त मंत्री 2024-25 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का भी बजट पेश करने वाली हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के लिए यह पांचवां बजट है.
फरवरी में पेश हुआ था अंतरिम बजट
फरवरी में वित्त मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट (J&K Interim Budget) प्रस्तावित किया था. इसमें 20,760 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा, सकल राज्य घरेलू उत्पादन (GSDP) के लिए पूंजीगत व्यय योगदान 14.64 फीसदी और GSDP में 7.5 फीसदी की अपेक्षित वृद्धि की परिकल्पना की गई थी.
अंतरिम बजट 2024-25 जम्मू-कश्मीर के लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं तथा शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए केंद्र शासित प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. तात्कालिक लक्ष्य केंद्र शासित प्रदेश में आर्थिक विकास की गति को तेज करना और इसे बहुआयामी बनाना था.
वित्त मंत्री पेश करेंगी अपना सातवां बजट
TRENDING NOW
वित्त मंत्री आज संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश करने के लिए तैयार हैं, जो उनका लगातार सातवां बजट है. इसी के साथ सीतारमण मोराजी देसाई के लगातार छह बजट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी.
कब पेश होगा बजट?
आज सुबह 11 बजे, 2024-25 के लिए बहुप्रतीक्षित पूर्ण बजट, मोदी 3.0 सरकार के तहत पहला, संसद के पटल पर पेश किया जाएगा. सभी की निगाहें वित्त मंत्री और सरकार द्वारा की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं पर होंगी.
सीतारमण राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण (अंग्रेजी और हिंदी में) पटल पर रखेंगी. वह लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी.
08:36 AM IST