हिमाचल प्रदेश तैयार करेगा Green Hydrogen पॉलिसी, जानिए पूरी डीटेल
Green Hydrogen: राज्य का लक्ष्य अपने प्राकृतिक लाभों के जरिये ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है.
ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी. (Image- Freepik)
ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी. (Image- Freepik)
Green Hydrogen: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और राज्य को इसके उत्पादन के लिए अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करने हेतु ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ नीति तैयार की जाएगी.
रिन्युअल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में आएगा निवेश
सुक्खू ने एक बयान में कहा कि पर्याप्त धूप, पानी और हवा सहित राज्य के प्रचुर रिन्युअल एनर्जी रिसोर्सेज, प्रदेश को ग्रीन हाइड्रोजन पैदा करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलिसी का प्राथमिक उद्देश्य बड़े पैमाने पर रिन्युअल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश आकर्षित करना है.
ये भी पढ़ें- आपने खरीदा है Zomato का शेयर? Q4 नतीजे के बाद कंपनी ने टॉप मैनेजमेंट में किया बदलाव
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
उन्होंने कहा, राज्य का लक्ष्य अपने प्राकृतिक लाभों के जरिये ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है. यह न केवल जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में योगदान देगा बल्कि राज्य को सतत विकास में अग्रणी बना देगा.
एथेनॉल प्लांट लगाएगी ऑयल इंडिया
ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के उत्पादन के मद्देनजर राज्य सरकार ने ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में एक प्लांट स्थापित करने में रुचि दिखाई है जो एथेनॉल (Ethanol) उत्पादन के लिए ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों और युवाओं को ड्रोन पायलट बनाएगी सरकार, फ्री में देगी ट्रेनिंग, फटाफट ऑनलाइन करें अप्लाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:11 PM IST