सरकार का अहम फैसला, चीन से सोलर सेल के इम्पोर्ट पर अब नहीं होगी एंटी-डंपिंग जांच
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने चीन, थाईलैंड और वियतनाम से सोलर सेल के इम्पोर्ट में एंटी-डंपिंग जांच को इंडियन सोलर मैन्चुफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) से मिले अनुरोध के बाद बंद कर दिया है.
(File Image)
(File Image)
सरकार ने चीन से सोलर सेल इम्पोर्ट करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने चीन, थाईलैंड और वियतनाम से सोलर सेल के इम्पोर्ट में एंटी-डंपिंग जांच को इंडियन सोलर मैन्चुफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) से मिले अनुरोध के बाद बंद कर दिया है. मिनिस्ट्री के व्यापार समाधान महानिदेशालय (DGTRर) ने 15 मई, 2021 को इन तीन देशों से इम्पोर्ट किए जा रहे सोलर सेल में डंपिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी. लेकिन ISMA से इस बारे में मिले अनुरोध को देखते हुए अब इस जांच को बंद किया जा रहा है.
DGTR ने एक नोटिफिकेशन में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि चीन, थाईलैंड एवं वियतनाम से आयात किए जाने वाले सोलर सेल के खिलाफ जारी एंटी-डंपिंग जांच बंद की जा रही है. एंटी-डंपिंग नियम, 1995 के अंतर्गत किसी खास परिस्थिति में जांच को बंद किए जाने का भी प्रावधान किया गया है. इसमें एक प्रावधान यह है कि अगर शिकायतकर्ता ही जांच को बंद करने का अनुरोध करता है, तो उस जांच को रोक दिया जाएगा. बता दें, इस मामले में भी इस्मा की ही शिकायत पर DGTR ने जांच शुरू की थी और अब उसके अनुरोध को ही देखते हुए इसे बंद करने का फैसला किया गया है.
14 जुलाई को वापस लिया आवेदन
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्लीकेंट आवेदक ने 14 जुलाई, 2022 को ई-मेल के जरिए आवेदन वापस ले लिया. जांच शुरू होने के बाद, सरकार ने इस साल 1 अप्रैल से सोलर सेल पर 25 फीसदी और सोलर मॉड्यूल पर 40 फीसदी का सीमा शुल्क लगाया. DGTR ने नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस्मा ने निदेशालय को बताया है कि लगाई गई ड्यूटी जांच के अंतर्गत प्रोडक्ट के पूरे दायरे को कवर करते हैं और डंपिंग के चलते घरेलू इंडस्ट्री की ओर से झेले जा रहे प्राइस प्रेशर को काफी हद तक कम कर दिया है, हालांकि पूरी तरह से नहीं हुआ है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 AM IST