आम आदमी की थाली से दूर नहीं होगी दाल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Pulses Stock Limit: दाल की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दाल कीमतों पर नियंत्रण और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से स्टॉक लिमिट लगाई है.
Pulses Stock Limit: दाल की बढ़ती कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दाल कीमतों पर नियंत्रण और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से स्टॉक लिमिट लगाई है. आज से 31 अक्टूबर तक स्टॉक लिमिट लागू रहेगी. इसके साथ ही इम्पोर्टर्स 30 दिन से अधिक स्टॉक नहीं रख सकते हैं. पोर्टल पर स्टॉक की जानकारी देनी होगी. 30 दिनों के भीतर लिमिट से अधिक स्टॉक को बाजार में जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. तूर दाल और उड़द दाल पर स्टॉक लिमिट का नोटीफिकेशन जारी. उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया.
तूर और उड़द के लिए लगाई गई स्टॉक लिमिट
स्टॉक लिमिट मुख्य दालों तूर और उड़द के लिए लगाई गई है, ताकि होर्डिंग पर लगाम लगायी जा सके. थोक विक्रेताओं के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक दाल के लिए लागू स्टॉक सीमा 200 मीट्रिक टन होगी. खुदरा विक्रेताओं के लिए 5 मीट्रिक टन, बड़े चेन रिटेलर्सके लिए प्रत्येक रिटेल आउटलेट पर 5 मीट्रिक टन और डिपो पर 200 मीट्रिक टन और उत्पादन के पिछले 3 महीने या वार्षिक स्थापित क्षमता का 25%, जो भी मिलर्स के लिए अधिक हो.
ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़ शुरू की परवल की खेती, अब एक साल में हो रहा ₹14 लाख का मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
🔸सरकार ने दाल पर स्टॉक लिमिट लगाई
🔸दाल की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए फैसला#StockLimit | #DalPrice pic.twitter.com/MxbMCqzqGp
जमाखोरी और बेईमान अटकलों को रोकने के लिए और तूर दाल और उड़द दाल के संबंध में उपभोक्ताओं तक उपलब्धता क्षमता में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है जहां इसने थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़े रिटेल चेन के लिए दालों पर स्टॉक लिमिट लगा दी है.
जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर कसेगा नकेल
जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नकेल कसने के लिए सरकार द्वारा किए गए लगातार प्रयासों में तुअर और उड़द पर स्टॉक लिमिट लागू करना एक और कदम है. उपभोक्ता मामलों का विभाग स्टॉक डिस्क्लोजर पोर्टल के माध्यम से अरहर और उड़द के स्टॉक की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है, जिसकी राज्य सरकार के साथ साप्ताहिक आधार पर समीक्षा की जाती है.
ये भी पढ़ें- सरकारी मदद से शुरू करें मछली पालन, हर महीने कमाएं लाखों
जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों के दौरे सहित स्टॉक के प्रकटीकरण को सुनिश्चित करने के लिए आयातकों, मिलर्स, खुदरा विक्रेताओं जैसे विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक बातचीत की गई.
ये भी पढ़ें- PM Kisan लाभार्थी ध्यान दें! 'Know Your Status' से पता करें14वीं किस्त के ₹2000 मिलेंगे या नहीं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:17 PM IST