खुशखबरी! जल्द आपकी थाली में होगा 29/kg वाले Bharat Rice, फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है बिक्री
महंगाई को काबू करने के लिए सरकार इसी महीने के पहले हफ्ते में 'भारत राइस' की बिक्री शुरू कर सकती है. इसके अलावा गैर बासमती खुशबूदार चावल को लेकर भी बड़ा अपडेट है. अब सरकार गैर बासमती खुशबूदार चावल की ग्रेडिंग करेगी. इससे विशेष किस्म के चावल उत्पादकों को बड़ा फायदा मिलेगा.
आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपकी थाली में जल्द ही सस्ता चावल उपलब्ध होगा. सरकार इसी महीने यानी फरवरी के पहले हफ्ते में ही भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू कर सकती है. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. सूत्रों की मानें तो आज भारत चावल को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. सरकार भारत ब्रांड के तहत रियायती चावल बेचने की शुरुआत कर सकती है.
इसके अलावा गैर बासमती खुशबूदार चावल को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब सरकार गैर बासमती खुशबूदार चावल की ग्रेडिंग करेगी. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन चावलों की ग्रेडिंग की जाएगी, उनमें गोविंदभोग, तुलाईपंजी, कटारीभोग, राधुनीपागल, कालोनूनिया, काला नमक समेत कई तरह की किस्में शामिल हैं. सरकार की ग्रेडिंग करने से विशेष किस्म के चावल उत्पादकों को बड़ा फायदा मिलेगा. लोगों को इन चावलों की विशेषता पता चलेगी और इनकी बिक्री बेहतर दामों में हो सकेगी.
देशभर में मिलेगा भारत चावल
भारत चावल के तौर पर देश को सस्ता चावल उपलब्ध कराना आम लोगों को मंहगाई से राहत के लिए सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है. भारत चावल की देश में अगर बिक्री शुरू हुई तो ये सभी कॉपरेटिव स्टोर्स और बिग रीटेल चेन के जरिए देशभर में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही रीटेल में चावल के दामों पर मार्जिन की समीक्षा करने के लिए भी इंडस्ट्री को दिए निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जल्द रीटेल में सभी किस्म के चावल की कीमत में नरमी आएगी.
सस्ते आटे और दाल के बाद सस्ता चावल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं. 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा लॉन्च किया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है. अब सस्ता चावल लोगों की थाली में आएगा. इससे लोगों को काफी फायदा होने वाला है.
10:09 AM IST