ED हिरासत से CM केजरीवाल का एक और आदेश, जानिए आम लोगों पर कैसे होगा असर
Delhi CM Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से एक और आदेश जारी किया है. केजरीवाल ने अपने आदेश में राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है.
ED हिरासत से CM केजरीवाल का एक और आदेश, जानिए आम लोगों पर कैसे होगा असर
ED हिरासत से CM केजरीवाल का एक और आदेश, जानिए आम लोगों पर कैसे होगा असर
Delhi CM Kejriwal: दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से एक और आदेश जारी किया है. केजरीवाल ने अपने आदेश में राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है.
ईडी की हिरासत से जारी किया ये आदेश
ईडी की हिरासत से जारी किए गए पहले आदेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिरासत से एक और आदेश जारी किया है. नया आदेश स्वास्थ्य विभाग को जारी किया गया है. आप के सूत्रों ने पुष्टि की कि निर्देश स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है और इसे मुख्यमंत्री ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजा है. इस नए आदेश के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
इससे पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में पहला आदेश जारी किया था, जिसमें जल मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था. सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। उन पर शराब नीति से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है.
पीएम मोदी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ी
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. इसके अलावा आप कार्यकर्ताओं को भी विरोध करने की इजाजत नहीं दी गई है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े."दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, "सुरक्षा कारणों की वजह से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और सेंट्रल सेक्रेटरी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है."
इन रूटों पर जाने से बचने की दी हिदायत
पुलिस अधिकारी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है."ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रियों को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग के रूटों पर जाने से बचने की हिदायत दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "अगर संभव हो तो यात्री इन रूटों का इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा हो सके तो निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का ही इस्तेमाल करें."उन्होंने कहा, "आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री अपना ट्रैवल प्लान करें".
11:35 AM IST