CWC में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने का प्रस्ताव पारित, राहुल गांधी ने कहा- 'इसके बारे में मैं बाद...'
CWC Rahul Gandhi LOP: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक हुई है. इसमें राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है.
CWC Rahul Gandhi LOP: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की 99 सीटें आने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है.वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अपने संबोधन में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं तथा अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
CWC Rahul Gandhi LOP: CWC में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए. अब राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए आज शाम कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव आएगा. बैठक में ही राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर मुहर लगेगी. कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि, 'मैं इस बारे में आपको बाद में बताऊंगा.'
CWC Rahul Gandhi LOP: कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकत को मिला जवाब'
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'जनता ने हम पर विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के मतदाताओं ने भाजपा के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है. इस मौके पर मैं सोनिया गांधी जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने चुनाव की तैयारियों, गठबंधन की बैठकों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने लंबे अनुभव के आधार पर हम सब का मार्गदर्शन किया. मैं लोगों के चहेते राहुल गांधी को भी बधाई देना चाहूगा, जिन्होंने संविधान, आर्थिक गैर बराबरी, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय और सौहार्द जैसे मसलों को जन-जन का मुद्दा बना दिया.’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्लिकार्जुन खरगे के मुताबिक, राहुल गोधी के नेतृत्व में दो साल पहले निकाली गई चार हजार किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और फिर 6,600 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की मदद से कांग्रेस को जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं, सरोकारों और आकांक्षाओं को जानने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रियंका गांधी को खास तौर पर बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने अमेठी औऱ रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी ज़ोरदार प्रचार किया. मैं कांग्रेस के अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने एक टीम की तरह काम किया.’
03:06 PM IST