Unemployment Allowance: 40 हजार युवाओं को हर महीने मिलेगा ₹2500, ऐसे करें अप्लाई
Unemployment Allowance: इस योजना के तहत अब तक एक लाख युवकों ने आवेदन किया है. इनमें से 40,000 युवकों को बेरोजगारी भत्ता मंजूर किया जा चुका है. प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हुई.
छत्तीसगढ़ में 40 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मंजूर. (File Photo)
छत्तीसगढ़ में 40 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मंजूर. (File Photo)
Unemployment Allowance: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) दिए जाने की योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत अब तक एक लाख युवकों ने आवेदन किया है. इनमें से 40,000 युवकों को बेरोजगारी भत्ता मंजूर किया जा चुका है. प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हुई. योजना के तहत अब तक बेरोजगारी भत्ता के पोर्टल पर एक लाख से ज्यादा आवेदन मिले है, इनमें से दस्तावेज सत्यापन के बाद 57,207 लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की अनुशंसा भी कर दी गई है.
बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रुपये सीधे आवेदकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है. योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है.
ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
40 हजार से ज्यादा आवेदकों का भत्ता मंजूर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकारी तौर पर दावा किया गया है कि पूर्व में संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना की तुलना में वर्तमान में लागू योजना अधिक सफल है. वर्ष 2015 में बंद की गई बेरोजगारी भत्ता योजना में अधिकतम 22 हजार आवेदकों को ही बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया था, जबकि नई योजना के अंतर्गत पहले 23 दिनों में ही 40 हजार से ज्यादा आवेदकों का भत्ता मंजूर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- एग्री स्टार्टअप के लिए बिहार सरकार ने खोला खजाना, सब्सिडी से लोन तक की मिलेगी सुविधा, जानिए सबकुछ
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है और ना ही पोर्टल के खुलने या बंद होने का समय तय किया गया है. पोर्टल हर दिन 24 घंटे खुला है, आवेदक इस पोर्टल पर अपनी सुविधा अनुसार कभी भी आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:00 PM IST