आयात-निर्यात करने वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार जल्द शुरू करेगी नया सिस्टम, कस्टम ड्यूटी कैलकुलेशन मिलेगी मदद
डेली आधार पर करेंसी एक्सचेंज रेट कस्टम पोर्टल (Custom Portal) पर जारी होने से एक्सचेंज रेट्स में होने वाले उतार-चढ़ाव पर नजर रखने में मदद मिलेगी और आयातकों व निर्यातकों को डेली रेट्स के आधार पर कस्टम ड्यूटी की गणना करने में मदद मिलेगी.
एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव की वजह से कस्टम ड्यूटी की गणना में होने वाली गलतियां दूर होगी. (Image- Pixabay)
एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव की वजह से कस्टम ड्यूटी की गणना में होने वाली गलतियां दूर होगी. (Image- Pixabay)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (CBIC) अपने एंटिग्रेटेड कस्टम पोर्टल पर करेंसी एक्सचेंज (Currency Exchange) की दरों को पखवाड़े के बजाय डेली आधार पर जारी करने की व्यवस्था जल्द ही शुरू करने वाला है. डेली आधार पर करेंसी एक्सचेंज रेट कस्टम पोर्टल (Custom Portal) पर जारी होने से एक्सचेंज रेट्स में होने वाले उतार-चढ़ाव पर नजर रखने में मदद मिलेगी और आयातकों व निर्यातकों को डेली रेट्स के आधार पर कस्टम ड्यूटी की गणना करने में मदद मिलेगी.
फिलहाल सीबीआईसी हर पखवाड़े 22 करेंसी की एक्सचेंज रेट्स को अधिसूचित करता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से हासिल दरों के आधार पर सीबीआईसी यह काम हर महीने के पहले और तीसरे बृहस्पतिवार को करता है. उसके अगले दिन से ही नई दर लागू हो जाती है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! सिंचाई की इस तकनीक पर 90% मिल रही सब्सिडी, जल्दी करें अप्लाई
समूची प्रक्रिया होगी ऑटोमेटिक
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एक अधिकारी ने कहा कि एक्सचेंज रेट्स की अधिसूचना की समूची प्रक्रिया को अब स्वचालित किया जाएगा. एसबीआई (SBI) से मिलने वाली दरों को हर दिन निकटतम पांच अंक तक समायोजित किया जाएगा और उसे इंडियन कस्टम्स ईडीआई प्रणाली के साथ एंटिग्रेट करने के बाद शाम 6 बजे तक ‘इंडियन कस्टम्स नेशनल ट्रेड पोर्टल’ (ICEGATE) पर डाला जाएगा.
हर 22 करेंसी के एक्सचेंज रेट्स होंगे जारी
अधिकारी ने कहा, करेंसी की एक्सचेंज रेट्स में होने वाले उतार-चढ़ाव पर करीबी नजर रखने के लिए CBIC ने आईसगेट पोर्टल पर हर दिन 22 करेंसी की एक्सचेंज रेट्स प्रकाशित करने का फैसला किया है. इस बारे में हितधारकों के साथ सलाह-मशविरा चल रहा है और प्रणाली को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों से 100 रुपये लीटर की दर से दूध खरीदेगी सरकार, शुरू करेगी हिम गंगा योजना, जानिए पूरी डीटेल
इस योजना के मुताबिक, छुट्टी के दिनों पर एसबीआई (SBI) की तरफ से एक्सचेंज रेट्स जारी नहीं होने की स्थिति में एक दिन पहले की दरें ही लागू होंगी. इस प्रस्तावित बदलाव को एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि इससे एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव की वजह से कस्टम ड्यूटी की गणना में होने वाली गलतियों को दूर करने में मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST