भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर लगेगी मुहर
Lok Sabha Election 2024: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक सोमवार शाम को हो सकती है. इस बैठक में पार्टी 125 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर लगेगी मुहर
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर लगेगी मुहर
Lok Sabha Election 2024: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक सोमवार शाम को हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में पार्टी 125 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करगी.
कई अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों होगी पर चर्चा
बताया जा रहा है कि बैठक में गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और कर्नाटक सहित कई अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा होगी. अगर बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बन जाती है, तो इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम पर आज की बैठक में विचार किया जा सकता है.
दो मार्च को जारी हुई थी पहली लिस्ट
भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर दी थी. पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे.
उत्तर प्रदेश- 51
मध्य प्रदेश- 24
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम बंगाल- 20
गुजरात -15
राजस्थान- 15
केरल- 12
असम- 11
तेलंगाना -9
झारखंड- 11
छत्तीसगढ़- 11
दिल्ली - 5
जम्मू कश्मीर- 2
उत्तराखंड 3
अरुणाचल प्रदेश- 2
अप्रैल में हुआ था पिछला लोकसभा चुनाव
सत्रहवीं लोक सभा चुनाव देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में कराए गए थे. चुनाव का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी.
12:30 PM IST