IGL Price Hike: कुकिंग गैस की दरों में 2.63 रु का इजाफा, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
PNG Price Hike: IGL ने घरेलू कुकिंग गैस की कीमतों में ढाई रुपए से ज्यादा का इजाफा किया है और इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में पाइप वाली गैस महंगी हो गई है.
PNG Price Hike: महंगाई के मोर्चे पर आम जनता के लिए बुरी खबर है. IGL यानी कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कुकिंग गैस की कीमतों में इजाफा किया है. आईजीएल ने कुकिंग गैस की कीमतों में 2.63 रुपए प्रति यूनिट की दर से इजाफा किया है और ये नई दरें 5 अगस्त यानी कि आज से लागू हो जाएंगी. IGL ने दिल्ली में पाइप लाइन वाली कुकिंग गैस की कीमतों में ढाई रुपए से भी ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. IGL की ओर से कीमतों की बढ़ोतरी पर कहा गया कि इनपुट कॉस्ट (Input Cost) बढ़ने की वजह से कुकिंग गैस की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. अगर आप भी पाइप वाली कुकिंग गैस का इस्तेमाल करते हैं तो यहां जानें कि आपके शहर में इस कुकिंग गैस (Domestic PNG) की नई कीमत क्या हो गई है.
दिल्ली-नोएडा में ये हैं नई कीमतें
बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पीएनजी गैस की रिटेल कीमतों में इजाफा कर दिया है और ये नई कीमतें 5 अगस्त से लागू हो गई हैं. दिल्ली में कुकिंग गैस की कीमतों में 2.63 रुपए प्रति यूनिट का इजाफा करने के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की नई कीमत 50.59 रुपए प्रति यूनिट हो गई है.
इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कुकिंग गैस की ताजा कीमतें बढ़कर 50.46 रुपए/SCM हो गई हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा दूसरे शहरों में भी पाइप वाली कुकिंग गैस की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
दूसरे शहरों में कुकिंग गैस की नई कीमतें
- करनाल और रेवाड़ी - 49.40/SCM
- गुरुग्राम - 48.79/SCM
- मुफ्फरनगर, मेरठ और शामली - 53.97/SCM
- अजमेर, पाली और राजसमन्द - 56.23/SCM
- कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर - 53.10/SCM