हर महीने तय होंगे CNG-PNG के दाम, अमेरिका-रूस वाला फॉर्मूला यहां भी लागू, आपको ऐसे मिलेगा फायदा
CNG-PNG Price Formula: गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लेकर पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद कई गैस सप्लायर कंपनियों ने CNG-PNG के दाम को घटा दिया है. कैबिनेट से किरीट पारिख कमिटी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
CNG-PNG Price Formula: देश में अब गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लागू कर दिया गया है. इस नए फॉर्मूले के तहत ही CNG और PNG की कीमतों को तय किया जाएगा. अब भारत में अमेरिका और रूस वाला फॉर्मूला लागू होगा. गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लेकर पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद कई गैस सप्लायर कंपनियों ने CNG-PNG के दाम को घटा दिया है. कैबिनेट से किरीट पारिख कमिटी की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. नए फॉर्मूले के तहत सीलिंग (कैपपिंग) और फ्लोर प्राइस की सिफारिशो को वैसा ही रखा गया है, जैसे पहला था. इसमें फ्लोर प्राइस 4 डॉलर प्रति mmbtu और कैपपिंग 6.5/mmbtu तय किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये कीमतें हर महीने बदलेंगी और क्रूड के हिसाब से मैच होंगी.
किरीट पारिख कमिटी की सिफारिशें
बता दें किरीट पारिख कमिटी ने कई तरह की सिफारिशें कैबिनेट के सामने रखी थीं, इसमें सबसे अहम सीलिंग और फ्लोर प्राइस को लेकर थी, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. नए प्राइसिंग के नए फॉर्मूले के मुताबिक, एडमिनिस्टर्ड प्राइसिंग मैकेनिज्म (APM) गैस प्राइस को इंडिया क्रूड बॉस्केट के 10 फीसदी से लिंक कर दिया गया है. बता दें कि फिलहाल ये कीमतें 8-30 अप्रैल के लिए तय की गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किरीट पारिख कमिटी ने ये भी सिफारिश दी थी कि गैस प्राइसिंग की ये कीमतें अगले 2 साल तक जारी रहेंगी और इसके बाद 50 सेंट पर बढ़ाई जाएंगी. लेकिन सरकार ने 25 सेंट्स तक के आसपास का ही अप्रूवल दिया है. यानी कि 2 साल बाद गैस की कीमतें उतनी तेजी नहीं बढ़ेंगी.
⛽️अब हर महीने तय होंगे CNG-PNG के दाम
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2023
US-रूस वाला फॉर्मूला भारत में भी लागू🔰
🎯आम आदमी को कितनी बड़ी राहत?
किस इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर? जानें @VarunDubey85 से...#NaturalGas #GasCompanies #StockMarket
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/B1y69V5rK9 pic.twitter.com/SBZvmtCXZa
इन कंपनियों पर पड़ सकता है असर?
इस फैसले का असर कई कंपनियों पर देखने को मिल सकता है. इसमें पावर, फर्टिलाइजर और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन जैसी इंडस्ट्री शामिल हैं. अगर गैस की कीमतों में 1 डॉलर का भी बदलाव होता है तो इन कंपनियों पर 4 रुपए की दर से असर पड़ेगा. इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा IGL-MGL को है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! GAIL ने CNG, PNG की कीमतें 7 रुपये तक घटाई, चेक करें किस शहर में कितनी मिली राहत
इसके अलावा गुजरात गैस के कुल गैस में से 25 से 30 फीसदी APM गैस का हिस्सा है. इसके अलावा सरकार को इस बात की चिंता थी कि पेट्रोल और CNG की कीमतों में अंतर बहुत कम हो गया था. पेट्रोल और सीएनजी की कीमतों में अंतर 16-17 फीसदी हो गया था, जो अब बढञाकर 25 फीसदी तक हो गया है.
सस्ता गैस कंज्यूमर को मिले- सरकार
सरकार ने कुछ दिन पहले कंपनियों से कहा था कि कंज्यूमर को सबसे सस्ता गैस मिलना चाहिए. ऐसे में CNG और PNG के दाम घटाकर कंज्यूमर को डायरेक्ट बेनेफिट दिया जा रहा है. गैस का इस्तेमाल जितना ज्यादा होगा, धीरे-धीरे क्रूड को इम्पोर्ट करने पर निर्भरता कम होगी. अनिल सिंघवी ने इस फैसले को गेम चेंजर बताया है.
12:33 PM IST