Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, यहां जानें अपने शहर का भाव
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
Petrol-Diesel Price Today: देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी की ओर से हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर अपडेट किया जाता है. अगर पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है. वैसे तो पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) का भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
बुधवार को अमेरिकी क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई का भाव 83.59 डॉलर प्रति बैरल देखने को मिला तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के मुताबिक ही देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ताजा रेट जारी करती हैं. देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी कर दिए गए हैं. 22 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड WTI और ब्रेंट क्रूड के दाम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. उसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय सरकार ने वैट मं कटौती कर अपने राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत देने का प्रयास किया था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
क्या है इन शहरों में तेल की कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
बेंगलुरु | 101.94 | 87.89 |
लखनऊ | 96.57 | 89.76 |
नोएडा | 96.79 | 89.96 |
नोएडा | 97.18 | 90.05 |
चंडीगढ़ | 96.20 | 84.26 |
पटना | 107.24 | 94.04 |
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.
SMS से पता करें आज के रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
09:59 PM IST