Petrol-Diesel Price: 80 डॉलर के नीचे क्रूड का भाव; क्या पेट्रोल-डीजल में आया बदलाव, यहां जानें
Petrol-Diesel Price Today: 8 जनवरी के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है. 8 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Petrol-Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के भाव में मामूली तेजी है लेकिन अभी भी क्रूड और ब्रेंट का भाव 80 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. 8 जनवरी के लिए तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है. 8 जनवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और वहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि आखिरी बार 22 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था और अब यहां लंबे समय से कोई संशोधन नहीं हो रहा है. हालांकि सरकार का कहना है कि बहुत जल्द कीमतों में संशोधन किया जा सकता है.
चुनाव से पहले सस्ते होंगे दाम?
केंद्र सरकार की ओर से ऐसा बयान आया है कि अगर क्रूड का भाव 80 डॉलर के नीचे बना रहता है तो बहुत जल्द पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाएगा. हालांकि सरकार की ओर से ऐसी कोई डेट नहीं दी गई है, जिसमें ये साफ हो जाए. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले तेल की कीमतों को संशोधित किया जा सकता है.
यूपी, राजस्थान समेत इन राज्यों में बढ़े हैं दाम
वैसे तो केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राज्य सरकार ने VAT में बढ़ोतरी की है. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत दूसरे राज्य शामिल हैं.
यहां जानें पेट्रोल और डीजल का भाव
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04
OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
06:30 AM IST