Petrol-Diesel Price: खुशखबरी! सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इस तेल कंपनी ने घटाए दाम
Petrol-Diesel Cheaper: इंडो-रशियन ऑयल रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के मुकाबले 1 रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू किया है.
जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर 1 रुपये की छूट मिलेगी. (Image- Freepik)
जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर 1 रुपये की छूट मिलेगी. (Image- Freepik)
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनी ने बड़ी राहत दी है. इंडो-रशियन ऑयल रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग कंपनी नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के मुकाबले 1 रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू किया है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा
सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है. दूसरी ओर प्राइवेट फ्यूल रिटेलर्स इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- खरीफ की बुआई से पहले किसान कर लें ये काम, बंपर उत्पादन के साथ होगी तगड़ी कमाई
कब तक है मौका
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता ने कहा, घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर 1 रुपये की छूट दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे. बता दें कि रिलायंस और बीपी पीएलसी पहले ही पीएसयू कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर तेल बेच रही है.
ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती से महिलाएं हर महीने कमा रहीं ₹10 हजार, आमदनी बढ़ाने के लिए अब उठाने जा रही ये कदम
किन राज्यों में राहत
नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में 7 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की तुलना में 1 रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) बेच रही है.
ये भी पढ़ें- Success Story: फूलों की खेती से मालामाल हुआ किसान, हर महीने ₹2.5 लाख की इनकम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बिना मिट्टी करें खेती, लाखों कमाएं
(पीटीआई इनपुट के साथ)
03:56 PM IST