अयोध्या समेत धार्मिक स्थलों पर 400 प्रॉपर्टी बनाएगी OYO, सामने आया कंपनी का ये बड़ा प्लान
OYO Ayodhya Plans: अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को संभावनाओं को देखते हुए ओयो द्वारा जल्द ही 400 संपत्तियों की पेशकश करने वाली है. जानिए क्या है कंपनी का प्लान.
OYO Ayodhya Plans: अयोध्या में राम मंदिर बनने के कारण धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए कई कंपनियां यहां होटल खोलने वाली है. ओयो ने सोमवार को कहा कि वह अयोध्या, वाराणसी, तिरुपति और कटरा-वैष्णो देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में इस साल के अंत तक 400 संपत्तियों की पेशकश की योजना बना रही है. ओयो ने बयान में कहा कि घरेलू यात्राओं में तेजी और आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए देशभर में प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों में योजनाबद्ध विस्तार को बढ़ावा मिला है.
OYO Ayodhya Plans: पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर में खोली जाएगी संपत्ति, 350 फीसदी तक बढ़ गई सर्च
OYO ने धार्मिक टूरिज्म की पृष्ठभूमि में पैदा हो रहे कारोबारी अवसर का लाभ उठाने के लिए अयोध्या, पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर, तिरुपति, हरिद्वार, कटरा-वैष्णो देवी और चार धाम मार्ग सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में संपत्तियां खोलने की योजना बनाई है. बयान के मुताबिक, भव्य राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन के बीच ओयो के मंच पर अयोध्या के बारे में ‘सर्च’ 350 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
OYO Ayodhya Plans: अयोध्या में शुरू किए हैं 50 होमस्टे, होंगे लगभग 1000 कमरे
OYO के मुताबिक अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओयो ने 50 होमस्टे शुरू किए हैं जिनमें लगभग 1,000 कमरे हैं. ओयो के संस्थापक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारत में आध्यात्मिक पर्यटन एक बड़ी छलांग लगाने जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन इसका एक प्रमाण है. मैं इस भव्य समारोह में शामिल होकर इस रोमांच का प्रत्यक्ष साक्षी बनूंगा.’
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अयोध्या में पर्यटन से संबंधित 126 परियोजनाएं पूरी होने की कगार पर हैं. इन सभी 126 परियोजनाओं की कुल लागत करीब 4,000 करोड़ रुपये है. अयोध्या में करीब 50 प्रसिद्ध होटल कंपनियों ने बड़ी परियोजनाओं में निवेश किया है. इनमें ताज, मैरियट, जिंजर, ओबेरॉय, ट्राइडेंट और रेडिसन शामिल हैं.
06:46 PM IST