CPI महंगाई दर 17 महीने के न्यूनतम स्तर पर, नवंबर में 2.33% रही
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 2.33 प्रतिशत रही.
CPI महंगाई दर 17 महीने के न्यूनतम स्तर पर (फोटो: DNA)
CPI महंगाई दर 17 महीने के न्यूनतम स्तर पर (फोटो: DNA)
खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 2.33 प्रतिशत रही, जो पिछले डेढ़ साल का न्यूनतम स्तर है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 2.33 प्रतिशत रही. इससे पिछले महीने अक्टूबर के संशोधित आंकड़ों में यह 3.38 प्रतिशत पर पहुंच गई. हालांकि, पहले जारी आंकड़ों में यह 3.31 प्रतिशत पर थी.
एक साल पहले, नवंबर, 2017 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.88 प्रतिशत थी. पिछले चार माह से महंगाई वृद्धि की दर कम रही है. खुदरा मुद्रास्फीति का इससे पहले का न्यूनतम आंकड़ा जून, 2017 में रहा जब खुदरा मुद्रास्फीति 1.46 फीसदी रही थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हाल के महीनों में तेल की घटती कीमतों से भारत में महंगाई का दबाव कम हुआ है. अक्टूबर की शुरुआत से ब्रेंड क्रूड की कीमतें 30% घटकर 61 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई है. इससे भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले लगभग 2 फीसदी मजबूत हुआ है.
देश का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 8.1 फीसदी
देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया. सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.5 फीसदी था. सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन में 1.8 फीसदी की वृद्धि हुई है.
07:29 PM IST