देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, अप्रैल में एक्टिविटी 4 महीने के हाई पर पहुंची
भारत में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में तेजी आई है. यह अप्रैल में यह 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. एक मंथली सर्वे में सोमवार को कहा गया कि बेहतर इंटरनेशनल सेल्स और सप्लाई चेन की स्थिति में रिकवरी से सपोर्ट मिला है.
भारत में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में तेजी आई है. यह अप्रैल में यह 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. एक मंथली सर्वे में सोमवार को कहा गया कि बेहतर इंटरनेशनल सेल्स और सप्लाई चेन की स्थिति में रिकवरी से सपोर्ट मिला है.
अप्रैल में बढ़ी मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी
S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) मार्च में 56.4 से बढ़कर अप्रैल में 57.2 हो गया. इससे पता चलता है कि इस साल अब तक इस क्षेत्र में सबसे अधिक तेजी से ग्रोथ हो रही है. PMI के आंकड़े बताते हैं कि लगातार 22वें महीने में समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार हुआ. PMI की भाषा में 50 से अधिक अंक का मतलब है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से कम अंक सिकुड़न को दर्शाता है.
सप्लाई चेन में रिकवरी का सपोर्ट मिला
S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमी की जॉइंट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा ने कहा कि नए ऑर्डर में एक मजबूती और उत्पादन वृद्धि अप्रैल में भी मजबूत रही. कंपनियों को मूल्य दबाव अपेक्षाकृत रूप से कम रहने, बेहतर अंतरराष्ट्रीय बिक्री और आपूर्ति-श्रृंखला में सुधार से भी फायदा हुआ.
नए ऑर्डर्स में इजाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
माल उत्पादकों को दिए गए नए ऑर्डर पिछले दिसंबर के बाद सबसे तेज गति से बढ़े हैं. बाजार की अनुकूल परिस्थितियों, अच्छी मांग और प्रचार से भी समर्थन मिला. विनिर्माताओं ने अप्रैल में उच्च परिचालन लागत का संकेत दिया. इसके अलावा, सकारात्मक भावना का समग्र स्तर मार्च से बढ़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST