LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतना हो गया सस्ता, जानिए नए रेट्स
LPG Gas Cylinder Price: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की कटौती की है.
एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हुआ. (Reuters)
एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हुआ. (Reuters)
LPG Gas Cylinder Price: सितंबर महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में बड़ी कटौती की है. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए हैं. अब 19 किग्रा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 91.5 रुपये सस्ता हो गया. सिलेंडर के लिए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह सिलेंडर 1976.50 रुपये का था. इसी तरह कोलकाता में 2095.50 रुपये के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे. यह लगातार पांचवां मौका है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव
14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये है. मुंबई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1052.5 रुपये तो चेन्नई में 1068.5 रुपये है.
ऐसे चेक करें गैस सिलेंडर के रेट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
07:53 AM IST