Budget 2023 Income Tax Key Highlights Updates: इनकम टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी; नए रिजीम में 7 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, बेसिक छूट लिमिट 3 लाख
Union Budget 2023 Income tax slabs, Rates latest Updates: Budget 2023 से इनकम टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है. वित्त मंत्री ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा.
live Updates
Union Budget 2023 Income tax slabs, Rates Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्सपेयर्स के लिए कई बड़े एलान किए. वित्त मंत्री ने बजट स्पीच में कहा कि नए इनकम टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में सेक्शन 87A के अंतर्गत इनकम टैक्स रिबेट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, सरकार ने बेसिक इनकम टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये कर दी है. वित्त मंत्री ने कहा है कि नए टैक्स रिजीम New Tax Regime) में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा. पर्सनल टैक्स के लिए अब से नई टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगी. हालांकि, पुरानी टैक्स रिजीम का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा. इसके अलावा, टैक्स कंप्लाएंस को और आसान करने के लिए घोषणा है. वित्त मंत्री ने कॉमन IT रिटर्न फॉर्म का एलान किया.
Budget 2023 Income Tax Announcements: इनकम टैक्स नियमों में हुए अहम बदलावों पर एक नजर
🔸 टैक्सपेयर को बड़ी राहत
🔸 नए Tax Regime में Income Tax छूट की सीमा ₹5 Lk से ₹7 Lk
🔸 मौजूदा #TaxRegime में ₹3 Lk पर कोई टैक्स नहीं#BudgetOnZee #AnilSinghvi #NirmalaSitharaman#IncomeTax
📺 LIVE - https://t.co/gya6j7ktgK pic.twitter.com/rfRoqb09C6
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2023
बजट स्पीच
सैलरीड टैक्सपेयर्स और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई गई है. सैलरीड के लिए यह 50,000 और फैमिली पेंशन के लिए 15,000 रुपये है.
बजट स्पीच: नई टैक्स रिजीम में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा.
अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब (नया रिजीम)
आय टैक्स%
0 से 3 लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
बजट स्पीच: इनकम टैक्स बेसिक एग्जंपशन 3 लाख रुपए होगी.
बजट स्पीच: सरचार्ज की अधिकतम लिमिट 37% से घटकर 25% की गई.
FM स्पीच: नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बनाया गया
FM स्पीच लाइव: नए टैक्स रिजीम में 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब किया गया
रिबेट 5 लाख तक की इनकम में पर कोई टैक्स नहीं लगता है. 7 लाख तक रिबेट मिलेगी.
FM स्पीच लाइव: कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म रोलआउट होगा.
FM स्पीच लाइव: 6.5 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं.
FM स्पीच लाइव: टैक्स कंप्लाएंस को और आसान करने के लिए घोषणा
वित्त मंत्री का बजट भाषण
विवाद से विश्वास स्कीम-2 में निपटारे की नई शर्तें लाएंगे.
Budget 2023: एमनेस्टी स्कीम ला सकती है सरकार
JSA के पार्टनर मनीष मिश्रा का कहना है कि इनडायरेक्ट टैक्स के लिहाज से बात की जाए, तो पेंडिंग कस्टम्स एंड जीएसटी मुकदमेबाजी के समाधान व निपटान के लिए सरकार एमनेस्टी स्कीम ला सकती है.
Union Budget 2023: कैपिटल गेन टैक्स में हो समानता
कैपिटल गेन टैक्स में समान टैक्स स्ट्रक्चर हो
अलग-अलग एसेट पर अलग टैक्स नियम से उलझन
पब्लिक और प्राइवेट बाजार के नियम में समानता हो
इक्विटी,डेट,रियल एस्टेट,MF में नियम सरल बने
अलग-अलग होल्डिंग अवधि में समानता लाई जाए