Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों का लौटा भरोसा, अगस्त में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश, क्या है वजह
Gold ETFs: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस कैटेगरी में सालाना आधार पर इनफ्लो 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Gold ETFs: अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने के बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETFs) में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 महीनों में सबसे अधिक है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार प्रभावित हुई है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस कैटेगरी में सालाना आधार पर इनफ्लो 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश
इस दौरान गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में इनफ्लो के अलावा इसका संपत्ति आधार और निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश मिला था.
ये भी पढ़ें- मोती की खेती बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
इससे पहले, गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था. मार्च तिमाही में इस कैटेगरी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.
अप्रैल, 2022 के बाद से अगस्त, 2023 में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में सबसे अधिक मंथली इनफ्लो देखा गया. अप्रैल, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस कैटेगरी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
06:22 PM IST