इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर में 7.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 महीने के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रहा, जानिए क्या रही मुख्य वजह
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में नवंबर, 2022 में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है हुई. बताते चलें कि ये पिछले पांच महीनों का सर्वश्रेष्ठ स्तर है.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर में 7.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 महीने के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रहा, जानिए क्या रही मुख्य वजह (Reuters)
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन नवंबर में 7.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 महीने के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर रहा, जानिए क्या रही मुख्य वजह (Reuters)
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में नवंबर, 2022 में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है हुई. बताते चलें कि ये पिछले पांच महीनों का सर्वश्रेष्ठ स्तर है. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index for Industrial Production) के जरिए कैलकुलेट किए जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में इससे पहले अक्टूबर में 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी. बताते चलें कि जून 2022 में इसमें रिकॉर्ड 12.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हुई 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) के आंकड़ों के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नवंबर, 2022 में 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं, खनन उत्पादन आलोच्य महीने में 9.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत थी. बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि एक साल पहले नवंबर महीने में यह 2.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा था. आंकड़ों के अनुसार, पूंजीगत सामान खंड में नवंबर महीने में 20.7 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स सेक्टर में भी शानदार बढ़ोतरी
ड्यूरेबल कंज्यूमर और नॉन-ड्यूरेबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मामले में वृद्धि दर आलोच्य महीने में क्रमश: 5.1 प्रतिशत और 8.9 प्रतिशत रही. इन दोनों क्षेत्रों में पिछले साल नवंबर महीने में गिरावट आई थी. इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स के सेक्टर में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली. नवंबर महीने में इनमें 12.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि 2021 के इसी महीने में यह 3.1 प्रतिशत रही थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं और मध्यवर्ती वस्तुओं का उत्पादन सुधरकर आलोच्य महीने में क्रमश: 4.7 प्रतिशत और तीन प्रतिशत रहा. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में औद्योगिक उत्पादन में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह एक साल पहले इसी अवधि के 17.6 प्रतिशत से कम है.
भाषा इनपुट्स के साथ
09:55 PM IST