4 यूरोपीय देशों के साथ Free Trade Agreements, रविवार को ट्रेड डील पर हस्ताक्षर संभव
गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 4 यूरोपीय देशों के समूह EFTA के साथ फ्री ट्रेड डील पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि रविवार को इस अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि इस समझौते पर रविवार को हस्ताक्षर हो सकते हैं. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA/European Free Trade Association) के सदस्यों – आइसलैंड, लीशटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड – के साथ समझौते के लिए बातचीत पूरी हो गई है. सूत्रों ने बताया कि समझौते पर रविवार को यहां हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
2008 से लगातार हो रही है बातचीत
भारत और ईएफटीए आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी, 2008 से आधिकारिक तौर पर व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) पर बातचीत कर रहे हैं. समझौते में कई अध्याय हैं जिनमें वस्तुओं का व्यापार, उत्पत्ति के नियम, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), सेवा व्यापार, निवेश प्रोत्साहन और सहयोग, व्यापार और सतत विकास और व्यापार सुविधा शामिल हैं.
EFTA ने 29 देशों के साथ किया है FTA
ईएफटीए के कनाडा, चिली, चीन, मेक्सिको और दक्षिण कोरिया सहित 40 भागीदार देशों के साथ 29 मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) हैं. मुक्त व्यापार समझौते के तहत, दो व्यापारिक उनके बीच व्यापार वाली ज्यादातर पर सीमा शुल्क को काफी कम या समाप्त कर देते हैं. इसके अलावा इसमें सेवाओं के व्यापार और निवेश के लिए नियमों को सुगम किया जाता है.
यूरोपियन यूनियन के हिस्सा नहीं हैं ये EFTA देश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ईएफटीए देश यूरोपीय संघ (ईयू) का हिस्सा नहीं हैं. यह मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने और तीव्र करने के लिए एक अंतर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना उन देशों के लिए एक विकल्प के रूप में की गई थी जो यूरोपीय समुदाय में शामिल नहीं होना चाहते थे.
अभी EFTA को ज्यादा फायदा हो रहा है
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ईएफटीए देशों को भारत का निर्यात 2021-22 के 1.74 अरब डॉलर से बढ़कर 1.92 अरब डॉलर रहा. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल आयात 16.74 अरब डॉलर रहा, जबकि 2021-22 में यह 25.5 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह व्यापार अंतर ईएफटीए समूह के पक्ष में झुका हुआ है.
03:39 PM IST