2020 से आर्थिक तरक्की होगी तेज, लोन सस्ता होने का दिखेगा फायदा : रिपोर्ट
देश में कारोबारी सुस्ती का माहौल जनवरी 2020 से सुधरने लगेगा. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख ब्याज दर घटाने और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से अगले साल देश की अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू होगा.
कारोबारी माहौल में सुधार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू होने की उम्मीद. (Dna)
कारोबारी माहौल में सुधार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू होने की उम्मीद. (Dna)
देश में कारोबारी सुस्ती का माहौल जनवरी 2020 से सुधरने लगेगा. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख ब्याज दर घटाने और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से अगले साल देश की अर्थव्यवस्था में सुधार शुरू होगा. यह उम्मीद ब्लूमबर्ग ग्लोबल आउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में जताई है.
रिपोर्ट के मुताबिक देश के सुस्त कारोबारी माहौल में सुधार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है, ऐसा साल की शुरुआत में कम आधार की वजह से है. इकोनॉमी में वास्तविक सुधार 2020 से शुरू होना चाहिए.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च में खत्म होने वाले कारोबारी साल 2021 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो 7.1 फीसदी हो जाएगी. ग्रोथ रेट के कारोबारी साल 2020 में 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि, 2020 की दूसरी तिमाही में यह 5 फीसदी बनी रह सकती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जी बिजनेस Live TV यहां देखें
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल तक ग्रामीण आय बढ़नी चाहिए और अच्छी बारिश और सरकार के किसानों को समर्थन से किसानों की आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण खपत बढ़ने की संभावना है.
01:09 PM IST