होम और कार लोन लेने वालों के आएंगे अच्छे दिन, अब RBI दे सकता है तोहफा
इकोनॉमी (Economy) की सुस्ती दूर करने के लिए सरकार जोरदार प्रयास कर रही है. त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए RBI भी कुछ न कुछ फौरी इंतजाम कर सकता है.
रेपो रेट (Repo rate) में और 25 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान संभव है. (Dna)
रेपो रेट (Repo rate) में और 25 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान संभव है. (Dna)
इकोनॉमी (Economy) की सुस्ती दूर करने के लिए सरकार जोरदार प्रयास कर रही है. त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए RBI भी कुछ न कुछ फौरी इंतजाम कर सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में RBI के 4 अक्टूबर को कुछ बड़ा ऐलान करने की उम्मीद है. मसलन रेपो रेट (Repo rate) में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती का ऐलान. आपको बता दें कि RBI के मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक जारी है. बैठक 4 अक्टूबर को खत्म होगी.
ग्राहक को फायदा
Repo rate कट से बाजार में डिमांड पैदा होगी. लोन सस्ते हो जाएंगे, खासकर होम, कार और कंज्यूमर लोन. लोग फिर से खरीदारी पर फोकस करेंगे. जानकारों का कहना है कि डिमांड पैदा करके ही सरकार इकोनॉमी को बूस्ट कर सकती है.
4 बैठकों में हर बार घटे रेट
मौजूदा कारोबारी साल में RBI के MPC की 4 बैठकों में हर बार रेट कट करने का ऐलान हुआ है. उम्मीद है कि इस बार भी रेपो रेट में कटौती हो. पिछली बार 35 प्वाइंट की कटौती की गई.
TRENDING NOW
1.10% गिरा रेट
समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक इस कारोबारी साल में अब तक Repo rate में 1.10 फीसदी कटौती हुई है. वर्तमान में Repo rate 5.40% है. अगर RBI इसमें और कमी करेगा तो यह 25 बेसिस प्वाइंट कम होकर 5.15 फीसदी पर आ जाएगा.
5% तक आने की उम्मीद
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि RBI मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए इस कारोबारी साल में Repo rate को घटाकर 5 फीसदी पर ले आएगा. संभव है कि RBI दिसंबर में होने वाली MPC की बैठक में एक और कटौती करे.
सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स घटाया
केंद्र सरकार ने इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए हल में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की है. सरकार इसे घटाकर 22.5% पर ले आई थी.
10:36 AM IST