देश का कोयला आयात अप्रैल में 13 फीसदी बढ़कर 2.61 करोड़ टन रहा
अप्रैल महीने में देश का कोल इंपोर्ट करीब 13 फीसदी उछाल के साथ 2.61 करोड़ टन रहा. हाल ही में कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत को जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए और आयात में कमी लानी चाहिए.
Coal Import: देश का कोयला आयात अप्रैल, 2024 में 13.2 फीसदी बढ़कर 2.61 करोड़ टन पर पहुंच गया है. गर्मियों की शुरुआत के साथ खरीदारों द्वारा नए सौदे करने से कोयला आयात बढ़ा है. बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एक साल पहले समान महीने में कोयला आयात 2.30 करोड़ टन रहा था.
कोयला उत्पादन बढ़ाने की हो रही बात
आयात में यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जबकि कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत को जीवाश्म ईंधन का घरेलू उत्पादन बढ़ाना चाहिए और आयात में कमी लानी चाहिए. आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहों के माध्यम से भारत का कोयला और कोक आयात एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 13.2 फीसदी बढ़ा है.
नॉन-कोकिंग कोल का आयात 1.74 करोड़ टन
अप्रैल में कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.74 करोड़ टन रहा. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 1.51 करोड़ टन था. वहीं कोकिंग कोयले का आयात 47.7 लाख टन से बढ़कर 49.7 लाख टन पर पहुंच गया. एमजंक्शन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘मात्रा के लिहाज से आयात बढ़ा है… आगे चलकर, मानसून से पहले भंडारण करने की वजह से बिजली और गैर-विनियमित दोनों क्षेत्रों से मांग जारी रह सकती है.’’
मार्च के मुकाबले 9% ज्यादा कोयला आयात
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
अप्रैल में कोयला आयात मार्च की तुलना में भी 8.93 फीसदी अधिक रहा है. मार्च में कोयला आयात 2.39 करोड़ टन से कुछ अधिक रहा था. समुद्री मार्ग से ढुलाई की कीमतों में नरमी से बीते वित्त वर्ष 2023-24 में देश का कोयला आयात 7.7 फीसदी बढ़कर 26.82 करोड़ टन रहा था. 2022-23 में यह आंकड़ा 24.90 करोड़ टन था.
03:59 PM IST