Budget 2023 for Health: आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना
Sickle Cell Anemia Disease-सिकल सेल एनीमिया बच्चों में जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर होता है. इस बीमारी में बच्चे के खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स प्रभावित होते हैं और हीमोग्लोबिन कम बनता है.
आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना
आदिवासी तबके की बनेगी जेनेटिक कुंडली, 2047 तक सिकल सेल एनीमिया खत्म करने की योजना
Budget 2023 for Health: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश का बजट पेश करते हुए सिकल सेल एनीमिया बीमारी को खत्म करने की बात कही. अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 2047 तक सिकल सेल एनीमिया डिजीज (Sickle Cell Anemia Disease) से भारत को मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा. सिकल सेल एनीमिया के सबसे ज्यादा मरीज गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों के 200 जिलों में पाए जाते हैं.
छत्तीसगढ़ से होगी मिशन की शुरुआत
सिकल सेल एनीमिया बच्चों में जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर होता है. इस बीमारी में बच्चे के खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स प्रभावित होते हैं और हीमोग्लोबिन कम बनता है, जिससे बच्चा लंबी उम्र नहीं जी पाता. ये जेनेटिक बीमारी सबसे ज्यादा ट्राइबल सेक्टर में पाई जाती है. सिकल सेल एनीमिया को दूर करने के लिए मिशन की शुरुआत आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ से की जाएगी. इस बीमारी के लिए आदिवासी तबके में टेस्टिंग की जाएगी और जो भी महिला या पुरुष पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें पॉजिटिव होने का एक कार्ड मिलेगा.
पॉजिटिव लोगों को किया जाएगा जागरुक
सिकल सेल एनीमिया टेस्टिंग के बाद जो भी लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें इस बीमारी को लेकर जागरुक किया जाएगा और ये बताया जाएगा कि इस बीमारी में पॉजिटिव पाए गए पुरुष और महिला आपस में शादी न करें. अगर महिला और पुरुष दोनों पॉजिटिव हों तो बच्चे के सिकल सेल एनीमिया का शिकार होने की आशंका 100% होती है. वहीं अगर दोनों में से एक पॉजिटिव हो तो ये आशंका 50% होती है.
आदिवासी आबादी में हर 86 में से एक बच्चा पीड़ित
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
भारत में आदिवासी आबादी में हर 86 में से एक बच्चा सिकल सेल एनीमिया के साथ पैदा होता है. भारत में आदिवासी मंत्रालय ने 2018 में स्क्रीनिंग की थी, जिसमें 1 लाख 14 हजार लोग शामिल हुए थे. इसमें से 95 हजार लोगों में बीमारी का जीन पाया गया जबकि 47 हजार लोग बीमारी के शिकार मिले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 PM IST