फुटवियर कंपनियों के लिए अच्छी खबर, जूते-चप्पल के सोल के आयात को सरकार ने दी सशर्त मंजूरी
जूते, चप्पल के सोल के इम्पोर्ट को सशर्त मंजूरी दी गई है. यानी कि अब फुटवियर कंपनियां जूते-चप्पलों को बनाने के लिए सोल का इम्पोर्ट कर सकेंगी.
फुटवियर कंपनियों के लिए सरकार ने अच्छी खबर दी है. एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया है कि सरकार ने फुटवियर QCO (Quality Control Order) में संशोधन किया है. इसके तहत जूते, चप्पल के सोल के इम्पोर्ट को सशर्त मंजूरी दी गई है. यानी कि अब फुटवियर कंपनियां रबड़ और पॉलिमर से बने जूते-चप्पलों को बनाने के लिए सोल का इम्पोर्ट कर सकेंगी.
हालांकि, सरकार ने इसपर शर्त रखी है, शर्त ये रहेगी कि निर्यात इनका इस्तेमाल सिर्फ एक्सपोर्ट प्रॉडक्ट के लिए ही होगा. घरेलू बाजार में इसका इस्तेमाल और बिक्री नहीं होगी. फुटवियर कंपनियों को आयात किए गए सोल को लेकर सरकारी पोर्टल पर बिल समेत सभी जानकारी और Self Declaration देना होगा.
सभी रबड़ और सभी पॉलीमर सामग्री से बने फुटवियर और इसके घटक (गुणवत्ता नियंत्रण) संशोधन आदेश, 2022 में इसके लिए बदलाव किया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि किस तरह के प्रोडक्ट पर ये आदेश लागू नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:29 AM IST