1 जुलाई की सुबह मिली बड़ी खुशखबरी! LPG की कीमतों में कटौती; जानिए कितना सस्ता हुआ सिलिंडर
LPG Price Cut: तेल कंपनियों ने 19kg कॉमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में कटौती की है. 1 जुलाई 2024 से कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 30 रुपये प्रति सिलिंडर कम हो गए हैं.
LPG Price Cut: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई की सुबह-सुबह कंज्यूमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. तेल कंपनियों ने LPG सिलिंडर की कीमतों में कटौती की है. तेल कंपनियों ने 19kg कॉमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में कटौती की है. आज (1 जुलाई 2024) से कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 30 रुपये प्रति सिलिंडर कम हो गए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
LPG सिलिंडर के नए दाम
तेल कंपनियों की ओर से जारी संशोधित दरों के मुताबिक, 1 जुलाईसे राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर के दाम 1646 रुपये, कोलकाता में 1756 रुपये, मुंबई में 1598 रुपये और चेन्नई में 1809.50 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं.