Gold-Silver Price: धनतेरस के दिन सोने पर टूटे लोग, चांदी भी उछली, जानिए क्या हो गए Latest Rates
धनतेरस के मौके पर ज्वैलरी और रिटेल सेलर्स की अच्छी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई.
धनतेरस के मौके पर ज्वैलरी और रिटेल सेलर्स की अच्छी मांग के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्के बनाने वाले मैन्युफैक्चरर्स की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 178 रुपये बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं. धनतेरस ने लंबे सौदे खरीदने के लिए उत्साह बढ़ाया. इस शुभ दिन पर अधिक खरीदारी हुई, जिससे एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ीं और हाजिर सर्राफा बाजार में कीमतें 80,000 रुपये से ऊपर पहुंच गयी.’’
एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 786 रुपये बढ़कर 98,210 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 2,762.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई बाजार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 34.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
(भाषा से इनुपट के साथ)
08:22 PM IST