एक झटके में 830 रुपये महंगा हो गया सोना, नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव; जानें ताजा रेट
Gold Price Today: राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये के उछाल के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपये के उछाल के साथ 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. यह दूसरा मौका है जब इस सप्ताह सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
IBJA पर सोने-चांदी के भाव (IBJA Gold-Silver Price)
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
- Fine Gold (999)- 6,93G6
- 22 KT- 6,770
- 20 KT- 6,173
- 18 KT- 5,618
- 14 KT- 4,474
- Silver (999)- 77,594
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के आज के क्लोजिंग रेट
- 999- 69,364 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 69,086
- 916- 63,537
- 750- 52,023
- 585- 40,578
- Silver- 77,594
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
वायदा कीमतों में भी तेजी (Gold Future Price)
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से बाइंग के चलते वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 232 रुपये की तेजी के साथ 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 232 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 24,335 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,293.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 830 रुपये की बढ़त है.’’ विदेशी बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,275 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 20 डॉलर मजबूत है.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी - जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के साथ एक और सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं, जबकि एमसीएक्स के वायदा कारोबार में यह लगभग 69,500 रुपये तक पहुंच गया, क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता है, जिससे सर्राफा कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.’’ इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले सत्र में यह 25.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
(भाषा से इनपुट)
07:08 PM IST