शहरी पर्यटन पर वैश्विक सम्मेलन सिओल में शुरू
शहरी पर्यटन के बारे में सोमवार को यहां संयुक्तराष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के तत्वावधान में एक वैश्विक सम्मेलन सोमवार को यहां शुरू हुआ.
इस सम्मेलन में 50 देशों के करीब 900 प्रतिनिधि जमा हुए हैं.
इस सम्मेलन में 50 देशों के करीब 900 प्रतिनिधि जमा हुए हैं.
शहरी पर्यटन के बारे में सोमवार को यहां संयुक्तराष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के तत्वावधान में एक वैश्विक सम्मेलन सोमवार को यहां शुरू हुआ. जिसमें शहरी पर्यटन के भविष्य की रूपरेखा तथा अधिक स्वच्छ एवं समावेशी पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा होगी.
यूएनडब्ल्यूटीओ और सिओल नगर निगम द्वारा मिल कर आयोजित किए गए इस सम्मेलन में 50 देशों के करीब 900 प्रतिनिधि जमा हुए हैं इनमें कारोबारियों, अकादमिक व्यक्तियों और विशेषज्ञों के अलावा नीति नियामक भी शामिल हैं. ‘शहरी पर्यटन के लिए 2030 का दृष्टिकोण’ थीम पर आयोजित यह सम्मेलन उत्तर-पूर्वी एशिया के लिए इस तरह का पहला अनुभव है और इसे शहरी पर्यटन क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मेलन माना जा रहा है. इसमें वृद्धि करते पर्यटन क्षेत्र की चुनौतियों के प्रति रणनीतिक रवैया अपनाने तथा शहरी पर्यटक स्थलों पर इसके असर को नवोन्मेषी विचारों एवं अनुभवों के जरिये साझा किया जाएगा.
यूएनडब्ल्यूटीओ के महासचिव जुराब पोलोलिकाशविली ने कहा, ‘‘विश्व की करीब आधी आबादी शहरी इलाकों में रहती है तथा इनकी संख्या आगे भी बढ़ेगी. शहर कारोबारों तथा छुट्टियां मनाने वाले पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. पर्यटन कई शहरों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है.’’
08:19 PM IST