आज आएंगे अर्थव्यवस्था की सेहत के आंकड़े, जानिए क्या है उद्योग जगत का अनुमान?
देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे. केंद्र में नई सरकार के साथ ही पूरे उद्योग जगह की नजर इन आंकड़ों पर है. इस बीच उद्योग जगह के एक सर्वे के अनुसार चालू वित्त वर्ष में औसत वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
सर्वे में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के बाहरी मोर्चे पर चिंता कायम है (फोटो- रायटर्स).
सर्वे में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के बाहरी मोर्चे पर चिंता कायम है (फोटो- रायटर्स).
देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे. केंद्र में नई सरकार के साथ ही पूरे उद्योग जगह की नजर इन आंकड़ों पर है. इस बीच उद्योग जगह के एक सर्वे के अनुसार चालू वित्त वर्ष में औसत वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उद्योग मंडल फिक्की के आर्थिक परिदृश्य सर्वे में यह अनुमान लगाया गया है. सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि दर मामूली बढ़कर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. फिक्की ने कहा कि 2019-20 में जीडीपी की वृद्धि दर का न्यूनतम और अधिकतम अनुमान 6.8 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत के बीच है. यह सर्वे मई, 2019 में किया गया. इसमें उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्रों के अर्थशास्त्रियों के विचार लिए है.
चालू वित्त वर्ष में कृषि और संबद्ध गतिविधियों की औसत वृद्धि दर तीन प्रतिशत, उद्योग और सेवा क्षेत्र की क्रमश: 6.9 प्रतिशत और 8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. औद्योगिक उत्पादन क्षेत्र (आईआईपी) क्षेत्र के लिए चालू वित्त वर्ष में औसत वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. आईआईपी की वृद्धि दर न्यूनतम 3.3 प्रतिशत से अधिकतम 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में कहा गया है कि 2019-20 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत रहेगी. इसके न्यूनतम 2.1 प्रतिशत तथा अधिकतम 4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसी तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के औतसन चार प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके 3.5 प्रतिशत से 4.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
सर्वे में कहा गया है कि बाहरी मोर्चे पर चिंता कायम है. 2019-20 में चालू खाते का घाटा (कैड) जीडीपी के 2.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. वहीं औसत निर्यात वृद्धि चार प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर चालू वित्त वर्ष में देश का आयात 3.8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे कहता है कि व्यापार युद्ध तेज का असर वैश्विक व्यापार परिदृश्य पर पड़ेगा. इससे वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर पर असर पड़ सकता है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
(एजेंसी इनपुट के साथ)
09:32 AM IST