यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट 25bps कम किया, इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान भी घटाया गया
यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और महंगाई के कम होने के बीच इंटरेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया है. ECB के गवर्निंग काउंसिल ने मॉनिटरी पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है.
यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और महंगाई के कम होने के बीच इंटरेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया है. ECB के गवर्निंग काउंसिल ने मॉनिटरी पॉलिसी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. इस साल इंटरेस्ट रेट में यह दूसरी कटौती की गई है. इसके अलावा 2024 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 0.8% कर दिया गया है.
सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि महंगाई को लेकर जो डेटा आया है उसके बाद कमिटी ने यह फैसला किया है कि इंटरेस्ट रेट में कटौती कर मॉनिटरी पॉलिसी को थोड़ा सरल किया जाए. 2024 के लिए महंगाई का अनुमान 2.5%, 2025 के लिए 2.2% और 2026 के लिए महंगाई का अनुमान 1.9% रखा गया है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक 2% की महंगाई दर को हासिल करने को लेकर चल रही है.
प्रेस नोट के मुताबिक, ECB ने डिपॉजिट फेसिलिटी रेट में 25 bps की कटौती की गई है. यह मॉनिटरी पॉलिसी रेट है. डिपॉजिट फेसिलिटी रेट को घटाकर 3.65% कर दिया गया है. 2024 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान 0.9% से घटाकर 0.8% कर दिया गया है. 2025 के लिए इसे 1.4% से घटाकर 1.3% कर दिया गया है. 2026 के लिए इसे 1.6% से घटाकर 1.5% कर दिया गया है.