Income Tax पोर्टल पर फिलहाल दिक्कत नहीं, इन्फोसिस को अबतक 164.5 करोड़ का भुगतान: वित्त राज्य मंत्री
New I-T Portal: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि इन्फोसिस ने नया आईटी पोर्टल पोर्टल बनाया है और यूजर के फीड बैक के बाद फिलहाल कोई समस्या नहीं है.
Income tax portal: नए इनकम टैक्स पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आ रही दिक्कतें दूर कर ली गई हैं. नए टैक्स पोर्टल डेवलप करने वाली कंपनी इन्फोसिस ने बताया है कि पोर्टल पर नोटिस की गई तकनीकी दिक्कतों को लगातार ठीक किया जा रहा है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सदन में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. पंकज चौधरी ने बताया कि इन्फोसिस ने नया आईटी पोर्टल पोर्टल बनाया है और यूजर के फीड बैक के बाद फिलहाल कोई समस्या नहीं है. इन्फोसिस ने टैक्सपेयर्स, टैक्स प्रोफेशनल्स और ICAI रिप्रजेंटेटिव्स से मिले फीडबैक के आधार पर जो भी दिक्कतें बताई गई, उसे दूर करने का काम तेजी से किया है.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 16 जनवरी 2019 को केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को मंजूदी दी थी. 8.5 साल के लिए इस प्रोजेक्ट की खर्च 4241.97 करोड़ रुपये था. जिसमें मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP), जीएसटी, किराया, पोस्टेज और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉस्ट शामिल थी. इन्फोसिस को जनवरी 2019 से अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इसमें 79.53 करोड़ रुपये नए पोर्टल के लिए है. बता दें, सेंट्रल पब्लिक प्रोक्यूरमेंट पोर्टल (CPPP) पर एक ओपन टेंडर के जरिए इन्फोसिस लिमिटेड को इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग एंड सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC 2.0) प्रोजेक्ट के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
लॉन्च होने के बाद आई कई दिक्कतें
सरकार ने इस साल 7 जून को नया इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया. टैक्सपेयर्स, टैक्स प्रोफेशनल और अन्य स्टेकहोल्डर्स ने नए पोर्टल में कई तरह की दिक्कतें बताई हैं. इसमें स्लो फंक्शन, कुछ फंक्शन का न होना और फंक्शन के दौरान तकनीकी दिक्कतें शामिल थीं. इसको लेकर सरकार की ओर से इन्फोसिस के साथ इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया था. टैक्सपेयर्स की तरफ से शुरू में साइट धीमी खुलने, कुछ फंक्शन काम न करें और टेक्निकल दिक्कतें आ रही थीं.
टैक्सपेयर्स को रिटर्न, रिफंड में आसानी
सरकार ने इस नए आयकर पोर्टल (New Income Tax Portal) को लॉन्च करते समय कहा था कि इसे लाने का उद्देश्य है कि टैक्सपेयर्स को टैक्स जमा करने में और आसानी हो सके, उनका समय बचे. टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने और रिफंड हासिल करने में किसी तरह की देरी न हो. इस पोर्टल पर यूजर मैनुअल, वीडियो एंड चैटबॉट, डिटेल्ड F&Qs, नए कॉल सेटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं.